गणेश नेगी की पहल पर फुटबॉल प्रेमी युवाओं के लिए बनाया वैकल्पिक गोल पोस्ट

(कुलदीप सिंह बिष्ट पौड़ी)


पौड़ी को फुटबॉल का गढ़ भी माना जाता है यहां से फुटबॉल की कई प्रतिभाएं मोहन बागान व नेशनल स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं जिसे देखते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष गणेश नेगी की पहल पर फुटबॉल प्रेमी नौजवान युवाओं और बच्चों के लिए रांसी स्टेडियम में वैकल्पिक गोल पोस्ट की व्यवस्था की गई है। रांची स्टेडियम मैं क्रिकेट के लिए शानदार पिच बनी हुई है लेकिन फुटबॉल का अभ्यास करने वाले नौजवान और बच्चों को अभ्यास करने के लिए अब का गोल पोस्ट के तौर पर ईंट और पत्थरों का सहारा लेना पड़ता था जिसको देखते हुए पूर्व पालिका अध्यक्ष गणेश नेगी ने युवा पीढ़ी के लिए वैकल्पिक गोल पोस्ट की व्यवस्था की है जिससे युवा फुटबॉल प्रेमी व बच्चे इससे फुटबॉल का अभ्यास ढंग से कर पाएंगे इस कार्य में गणेश नेगी के साथ स्थानीय युवाओं सिट्टू, सुभाष कुमार, नवीन रावत, नितिन रावत, हरिकिशन रावत, नरेंद्र सिंह नेगी नंदू, जसपाल, मातबर सिंह आदि ने भी वैकल्पिक गोल पोस्ट लगाने में सहयोग किया।