गरीब व असहायों की भूख शांत करेगी’ कोविड किचन’

 गरीब व असहायों की भूख शांत करेगी’ कोविड किचन’

electronics



ऋषिकेश- कोविड-19  महामारी लगातार बढ़ती जा रही है।देवभूमि ऋषिकेश में गरीब एवं जरूरत मंद लोगों की मदद के लिए समाजसेवी हाथ आगे बड़ा रहे हैं।इसी कढी में सोमवार को कैलाश गेट स्थित फाइव स्टेट रेस्टोरेंट में कोविड किचन की शुरुआत कर दी गई। कोविड किचन का विधिवत शुभारंभ कोविड सेंटर जीएमवीएन चिकित्सा प्रभारी डॉ जगदीश जोशी, थाना प्रभारी मुनि की रेती कमल मोहन भंडारी, चौकी प्रभारी कैलास गेट अमित कुमार एवं समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी ने संयुक्तरूप से किया। स्टोरेंट संचालक समाजसेवी राधे साहनी ने बताया कि उन्होंने अपने समाजसेवी साथियों डॉ राजे नेगी, पूर्व सभासद अनुराग पयाल, सामाजिक कार्यकर्ता संजय बहुगुणा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष संदीप शर्मा,सन्नी प्रजापति एवं महादेवी नेपाली क्षेत्र के प्रबंधक एसo केo कपूर के सहयोग से कोविड किचन के माध्यम से सैकड़ों लोगों की भूख रोज शांत करने हेतु कोविड किचन की शुरुआत की है।कोविड किचन से रोजाना मोबाइल सेवा के जरिये ऋषिकेश एवं मुनि की रेती क्षेत्र में भोजन वितरण किया जाएगा। समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने बताया कि कोरोनाकाल में जारी कर्फ्यू के कारण सड़क किनारे जीवन यापन करने वाले भिक्षुओं एवं साधुबाबाओ के आगे पेट भरने का संकट आ गया है।उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में कोई भूखा न सोए, इसलिए हम सभी को अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए। एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। कोविड कफ्र्यू  के चलते आज सभी लोग घरों में कैद है। ऐसे में गरीब एवं असहाय लोगो के सामने खाने की समस्या पैदा हो गई है।इस मौके पर अमित रयाल, पीयूष शर्मा, शिवराज सिंह, प्रवीन असवाल, अंकुश गोयल,आयुष शर्मा,बिल्लू चौहान ने सहयोग किया।

One thought on “गरीब व असहायों की भूख शांत करेगी’ कोविड किचन’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *