गर्व का क्षण-चमोली गोपेश्वर के मंयक रावत देश के दिग्गजों के सामने 26जनवरी की परेड में दिखाएंगे अपना जलवा-जानिए पूरी खबर

 

गर्व का क्षण-चमोली गोपेश्वर के मंयक रावत देश के दिग्गजों के सामने 26जनवरी की परेड में दिखाएंगे अपना जलवा-जानिए पूरी खबर

electronics

(विपिन रावत, गोपेश्वर)


चमोली । गोपेश्वर में श्री देव सुमन विश्वविद्यालय परिसर के Ncc कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर मयंक रावत का चयन नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड 2021 के लिए हुआ है।

आपको बता दें मयंक जोकि इस समय एमकॉम प्रथम सेमेस्टर के छात्र हैं , वह मूल रूप से दशोली प्रखंड के लासी गांव के निवासी हैं।

आपको बताते चलें कि पिछले दस वर्षों से किसी भी ncc कैडेड को यह मौका नही मिला था ,मयंक इन दस वर्षों में पहले कैडेड हैं जिन्हें राजपथ पर परेड का अवसर मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

महाविद्यालय के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ बीसी शाह ने बताया कि मयंक रावत बहुत ही मेहनती एवं अनुशासित कैडेट हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में इस महाविद्यालय से यह प्रथम बार है कि किसी कैंडिडेट को राजपथ पर परेड करने का मौका मिला है। मीडिया कोऑर्डिनेटर डीएस नेगी ने कहा कि से संपूर्ण महाविद्यालय के साथ साथ संपूर्ण जनपद के लिए भी गौरव का क्षण है।

One thought on “गर्व का क्षण-चमोली गोपेश्वर के मंयक रावत देश के दिग्गजों के सामने 26जनवरी की परेड में दिखाएंगे अपना जलवा-जानिए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *