गीता महर ने जीते उत्तराखंड मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण पदक


वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश रावत ने कैंट विधानसभा के अंतर्गत पण्डितवाड़ी निवासी गीता महर मुकेश महर को उत्तराखंड मास्टर्स एथेलेटिक्स चैंपियनशिप में 2 स्वर्ण पदक(हाई जम्प व 400 मीटर दौड़) जीतने पर बधाई व शुभकामनाएं प्रदान करी।

इस से पूर्व भी श्रीमती गीता महर जी स्कूल से लेकर विभिन्न राज्य व नेशनल लेवल प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल कर परिवार व क्षेत्र का रोशन कर चुकी है। उनको भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी और पूरा विश्वास जताया कि वो इसी तरह आगे बढ़ती रहेंगी और सभी के लिए मिसाल बनेंगी।