- घनसाली नैलचामी के दीप शाह और सागर शाह ने डंडों नेपाल कबड्डी में लहराया जीत का तिरंगा-सोना सजवाण ने दी खिलाड़ियों को शुभकामनाए
- खेल जगत में एक मशाल की तरह रौशन वे चेहरे, जिन्होनें अपने हुनर से लिखी अपनी सफलता की कहानी, अपनी कामयाबी से बदली समाज की सोच-दीप सागर शाह

टिहरी-कामयाब होना किसका ख्वाब नही होता। और आज के समय में हर इंसान तरक्की पाना चाहता है। लेकिन कामयाबी आसानी से नहीं मिलती है। उसके लिए बहुत कड़ी मेहनत के साथ एक सही योजना का होना जरुरी है। और कामयाबी पाने के लिए अटूट डगर होनी चाहिए और जो कामयाब होता है वह कभी काम का बाना नहीं बनाते हैं क्यों की उनका काम बाना बनाकर काम को टालना नहीं होता बल्कि। उनका लक्ष्य कड़ी मेहनत से अपने लक्ष्य को पाना होता है। ऐसा कुछ कर दिखाया जनपद टिहरी गढ़वाल के घनसाली ब्लॉक के पट्टी नैलचामी गांव के दो सपूत दीप शाह और सागर शाह ने जिन्होंने देश को अंतराष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भारत को जीत का ताज पहनाया। आप को बता दें कि इंडो नेपाल कबड्ड़ी में प्रतियोगिता में दीप शाह और सागर शाह ने देश के साथ देवभूमि का मान भी बढ़ाया है। दीप शाह और सागर शाह की इस कामयाबी के लिए

(टिहरी जिलापंचायत अध्यक्ष सोना सजवाण ने उनको शुभकामना और बधाई दी उन्होंने अपने फेसबुक संदेश में लिखाअंतर्राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में भारत को जीत दिलाने वाले ग्राम ढाबसौड़, पट्टी नैलचमी,विकासखंड भिलंगना जनपद टिहरी गढ़वाल के दीप शाह व सागर शाह को नेपाल में हुए इंडो नेपाल कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और देश एवं उत्तराखंड का मान बढाने के लिए मैं बहुत-बहुत बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ देती हूँ।)