चमोली में एसे खिसका ग्लेशियर देखें पूरा वीडियो

(संदीप कुमार/कर्णप्रयाग)

चमोली-चमोली में जिले मे बीते 42 घंटे से भी अधिक समय से लगातार बारिश हो रही है। ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात तो निचले वाले स्थानों में बारिश के कारण जहां ठंड लौट आई है । वहीं भारी बारिश के चलते आज बद्रीनाथ क्षेत्र मे ग्लेशियर के खिसकने का क्रम भी जारी रहा l बद्रीनाथ धाम के ठीक सामने हेलीपैड के पास ग्लेशियर खिसकने का मामला सामने आया । हालंकि इन ग्लेशियरो के कारण कोई नुक़सान नही हुआ l अलकनंदा का जलस्तर बढ़ गया है।बद्रीनाथ, हेमकुंड साहिब,
रुद्रनाथ, बदेनी बुग्याल, रूपकुंड सहित ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी हो रही है,जबकि निचले स्थानों में बारिश जारी है।