रामरतन सिह पवांर/जख़ोली/टिहरी

चरितार्थ वेलफेयर फाउंडेशन

द्विमासिक ज्ञान, दीक्षा कार्यक्रम का हुआ समापन

बिकासखंड भिलंगना टिहरी गढवाल के अन्तर्गत 16 नवंबर सोमवार के दिवस चरितार्थ वेलफेयर फाउंडेशन देहरादून के द्वारा ग्राम पंचायत बडियार गाँव मे 19 कोविन जन जागरूकता अभियान के द्विमासिक ज्ञान, दीक्षा कार्यक्रम का सम्मापन हो गया है चरितार्थ वेलफेयर फाऊंडेशन के द्वारा इस अभियान को बडियार गाँव टिहरी गढवाल मे कोविन 19 के तहत माह माह सितंबर मे भी चलाया गया था इस अभियान के तहत फाउंडेशन के द्वारा अभियान मे शामिल लोगो को हाईजिन किट व क्वाथ वितरण किये थे कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती सुमिता देबी ने की। तथा उपस्थित जनता को कोरोना से बचने के समंध मे बचने के भी उपाय बताये जिसमे सामाजिक दूरी बनाये रखने मास्क पहनने व हाथो मे सेनेटाइजर का प्रयोग करने से समंधित बाते बतायी गयी। साथ ही गांव मे 66 ज्ञान दीक्षा द्विमासिक निःशुल्क अध्यन कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं को पठन-पाठन सामग्री भी वितरण की गयी, जिसमे कापी, पेन रबर पेसिंल इत्यादि निःशुल्क बाँटी गयी पंचायत भवन मे लोगो को बैठने हेतू चरितार्थ वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा
कारपेट इत्यादि भी निशुल्क
वितरण किये गये थे फाऊंडेशन के द्वारा इस अभियान को 14 सित्तम्बर और 14 नवंबर को चलाना था जिसकी अवधि दो माह थी बता दे कि कार्यक्रम के सम्मापन पर चरितार्थ वेलफेयर फाऊंडेशन देहरादून ने प्रतियोगिताओ मे भाग लेने वाले प्रथम,द्वितीय,व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व उपहार स्वरुप बिभिन्न सामग्री बितरित की गयी तथा छात्र छात्राओं को कोरोना महामारी के चलते कोरोना से बचाव. हैण्डसेनेटाईजर,मास्क सहित साथ ही हाथ धोने के विधि का भी प्रशिक्षण दिया गया।
इस मौके पर
कार्यक्रम मे फाउंडेशन के डायरेक्टर डाक्टर नरेश मेहरा.सहित डाक्टर राजेश डोरिया तथा डाक्टर विवेक राणा ने बताया है कि आज फाउंडेशन इस तरह के कार्यक्रमो का आयोजन करोना महामारी मे कई स्थानो पर चुके है हमारी फाउंडेशन का ध्येय सदा मानव सेवा के प्रति रहा है
इस मौके पर बडियार गांव की प्रधान श्रीमती सुमित्रा देबी,पूर्व प्रधान रतन सिह. उपप्रधान पूनम देबी,मीना देबी आंगनबाड़ी कार्यकत्री,दिवान सिह रावत प्रधान क्वेडांग,कुमारी पूनम रिलायंस फाऊंडेशन,आदि मौजूद थे