छुट्टियों में मशहूर है अधिकारी। ग्रामीणों को 12 दिन पढ़ रहे हैं बिन पानी के भारी।

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

नौथाना क्षेत्र के कुछ हिस्सों में विगत 12 दिनों से पानी की समस्या के चलते ग्रामीणों को पेरशानी झेलनी पड रही है ।

जिसको लेकर पूर्व में भी कई लोगों के द्वारा इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई जिसके बाद भी ग्रामीणों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
जिसको लेकर आज फिर।
जिलाध्यक्ष जय हो छात्र संगठन के आयुष मियां नेे उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर महोदया से मिलकर उन्हें ज्ञापन दिया , और उसके बाद आयुष मियां जल संस्थान के कार्यालय में भी गए आयुष मियां ने बताया कि बड़े ही दुख की बात है 3 घंटे बैठने के बावजूद कोई भी अधिकारी जल संस्थान कार्यालय में उन्हें नहीं मिला आयुष मियां का कहना है कि कार्यालय में कोई मौजूद ही नहीं था जिस कारण उन्हें वाह से वापस लौटना पड़ा मियां ने कहा कि उन्हें फोन में बोला जा रहा है कि एक-दो दिन में पानी आ जाएगा किंतु आयुष मियां ने उप जिलाधिकारी से साफ शब्दों में अपनी बात रखते हुए कहा कि अगर कल सुबह तक गांव में पानी नहीं आता है तो पूरा गांव जल संस्थान कार्यालय में धरना देने ग्रामीण पहुंच जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी जल संस्थान की होगी