रामरतन सिह पवांर/जखोल

क्षेत्रीय विधायक भरत सिह चौधरी ने दोनो दिवगंत नेताओ के घर पहुंच कर परिजनो के साथ प्रकट की शोक संवेदना——-

जखोली विकासखंड के अन्तर्गत उरोली गाँव के भूतपूर्व प्रधान व पूर्व मे भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष जिन्होंने ने जनप्रतिनिधि रहते हुऐ व जीते जी पार्टी मे रह कर हमेशा सुख दुख मे जनता का साथ देने वाले तथा भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक व वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता चतर सिंह राणा के निधन के बाद उनकी यादो ने क्षेत्रीय जनता के दिलो मे एक गहरी छाप छोड़ दी।वही भाजपा के एक और महानायक भूतपूर्व प्रधान, जो कि 1977से लेकर और 1989 तक अपने गाँव त्यूँखर मे 17 साल तक प्रधान पद पर विराजमान. रहे

मातबर सिंह पवांर के अकस्मात निधन को भी जनता भूला नही पा रही है।
आखिर जीवन भर सच्चाई, इमानदारी के साथ पार्टी की सेवा करने वाले इन दोनो सिपाहियों की मृत्यु पार्टी के गले नही उत्तर पा रही है।मानो की इन दोनो की मृत्यु से एक युग का अन्त हो चुका हो, ऐसे मृदु भाषी दिवगंतो के परिवार जनो को क्षेत्री विधायक भरत सिंह चौधरी अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ स्वर्गीय मातवर सिह पवांर के गाँव त्यूँखर व स्वर्गीय चतर सिंह राणा के निवास स्थान अमकोटी पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक समवेदना. प्रकट की।
भरत सिंह चौधरी ने कहा कि पार्टी के सच्चे सिपाही अब इन दोनो के बराबर शायद मिलना अब मुश्किल है, जिन्होंने हमेशा सहृदय से पार्टी की सेवा की।हम ऐसे दृढ संकल्प और जीवन भर पार्टी व निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा करने वाले योद्धाओं को सलाम करते है।
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.