रामरतन सिंह पवांर/जखोली

जखोली के पालाकुराली मे टेस्टिंग के दौरान निकले पाँच लोग कोरोना पॉजिटिव-गांव में मचा हड़कंप


36 बर्षीय महिला की भी हुई मौत
वर्तमान समय मे कोरोना ने गाँव़ गाँव मे भी अपने पैर पसार दिये है ।इस घातक बिमारी से कई लोगो की जान चली गयी है भले ही शासन प्रशासन इस जान लेवा बिमारी से बचने हेतू भ्रसक प्रयास
करने का दावा तो किया जा रहा है लेकिन सरकार का दावा धरा का धरा रह गया।
बता कि जखोली के अन्तर्गत ग्राम पंचायत पालाकुराली मे कई लोग दिल्ली, मुम्बई जैसे महामारी फैले हुए शहरो से अपने गाँव वापस आये थे,बताया जा रहा है कि पालाकुराली मे 26 अप्रैल को एक शादी का कार्यक्रम भी चल रहा है। जिस दिन गाँव़ मे शादी हो रही थी उसी दिन पालाकुराली मे शक के तौर पर 50 लोगो का कोरोना टेस्टिंग भी करवाया गया, जो टेस्टिंग भी 26 अप्रैल को किया गया, टेस्टिंग की रिपोर्ट ठीक आठ दिन बाद आयी।जिसमे कि उजल्ला देबी,सरोजनी देबी, सोहन सिह, लक्ष्मी देबी,विमला देबी सहित पाँच लोग पाजिटिव पाये गये जिससे कि पूरे गाँव़ मे अफरा तफरी माहोल बन गया,
वहीं पालाकुराली की ग्राम प्रधान श्रीमती कमला राणा ने बताया कि कल रात को 36 बर्षीय लक्ष्मी देबी जिसकी ससुराल चकरोड़ा नेलचामी मे था और कुछ समय पूर्व दिल्ली से सीधे अपने मायके पालाकुराली आयी थी और टेस्टिंग के दौरान उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी.लेकिन अचानक कल रात को उसकी मृत्यु हो गयी
जिस कारण से अब गाँव मे डर का माहौल पैदा हो गया महिला की मौत की खबर यथाशीघ्र उपजिलाधिकारी जखोली को दे दी गयी ग्रामीणों ने महिला की अन्तेष्टी करने हेतू करोने से मरने वालो के लिए आवश्यक मेडिलकल उपकरणों की माँग की है,व लाश को ले जाने हेतू एम्बूलेंस व प्रशासन के मदद की माँग की। वहीं महिला के ससुराल वालो ने भी लाश को उठाने मना कर दिया जबकि महिला का पति दुबई मे रहता है पूर्व प्रधान रजनी देबी, पूर्व प्रधान माहेश्वरी देबी सामाजिक कार्यकर्ता सुभाष सिह राणा, जसपाल सिह राणा,रविन्द्र. सिह राणा आदि ने कहना है कि स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन
मदद करने नाकाम साबित हो रहा है वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी बी के शुक्ला से भी इस बावत बात मोबाइल नंबर से संपर्क महिला की मृत्यु होने की खबर से अवगत कराया गया इस पर सी एम ओ कहना है कि लाश को उठाना प्रशासन की जिम्मेदारी है व स्वास्थ्य विभाग का काम लोगो की टेस्टिंग करना व उपचार देना है बात चीत के दौरान उन्होने बताया कि जो लोग गाँव मे पाँजिटिव आये है उनको गाँव़ मे ही आइसोलेशन किया जायेगा व पाँच दिन बाद सेम्पलिंग किये जाने की बात कही
बात चीत के दौरान उपजिलाधिकारी ने बताया है कि मैने पी पी किट के राज राजस्व उपनिरीक्षक को पालाकुराली भेज दिया गया है।लेकिन लाश को उठाने प्रशासनिक व्यवस्था किये जाने हेतू हाथ खड़े कर दिये
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino activities.