जखोली के फतेडू बाजार में खुलेआम हो रहा कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन

 रामरतन  सिंह पवांर/जखोली

electronics

नही हो रहा है कोरोना कर्फ्यू का पालन।

प्रशासन भी नही दिख रहा गंभीर

खुले आम खोली जा रही है बाजारों मे दुकाने।


 जखोली-एक तरफ सरकार कोरोना को मात देने के लिए लगातार  पर जोर दे रही है, वही दूसरी  तरफ लोग सरकार के गाइडलाइन का खुले आम उलंघन कर रहे है।आपको बता दे कि सरकारी गाइडलाईन के अनुसार



केवल सब्जी दूध,व सरकारी राशन की ही दुकाने ही खुली रहेगी,लेकिन जखोली के फतेड़ू बाजार मे आधी से भी ज्यादा दुकाने खुली है और दुकानों मे भारी भीड़ लगी है, न मास्क नाही सोशल  डिस्टेंससिंग  का ध्यान रखा जा रहा है यानी सरकारी निमयो का उलंघन किया जा रहा, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान मे भी राशन वितरण करते समय सामाजिक दूरियों का भी बिल्कुल ध्यान नही रखा गया है।एक तरफ  सरकार जनता को कोरोना काल मे सख्त से सख्त नियमो के लॉकडाउन पालन करवाने की बात कह रही है वही प्रशासन के नाक के नीचे  उनका उल्लंघन किया जा रहा,इन चीजो को लेकर प्रशासन को शक्ति बरतनी जरुरी है, अगर इसी प्रकार बाजारों मे भीड़ इकट्ठा 
होती रही तो गाँवो मे कोरोना बिमारी का अधिक मात्रा मे फैलना तय है जिस कारण से गाँवो मे बीमारी के चलते लाशो के ढेर लगने से इन्कार नही किया जा सकता है।यही ही नही तहसील प्रशासन के आलावा भी पुलिस प्रशासन का भी नैतिक कर्तव्य बनता है कि वे समय समय पर बाजारों का निरीक्षण कर लोगो की भीड़ पर प्रतिबंध लगाया जाय।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *