जखोली मुख्यालय गांव में संपन हुई 17दिवसीय पांडव लीला -देखिए पूरी खबर

 जखोली मुख्यालय गांव में संपन हुई 17दिवसीय पांडव लीला 

electronics



जखोली। विकासखंड जखोली मुख्यालय के गांव में आयोजित 17 दिवसीय पाण्डव लीला का पौराणिक विधि विदान के साथ समापन हो गया है। समापन अवसर पर पाण्डव ने पश्वा रुप में अवतरित होकर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में पैंया पाती व फल वितरित कर अपना आर्शीवाद दिया है। अन्तिम दिन पाण्डव पश्वाओं द्वारा नागों धारा से स्नान कर पाण्डव नृत्य स्थली की ओर विशाल जल कलश यात्रा निकाली। इस अवसर पर पाण्डव पश्वाओं द्वारा मोरु नारायण व गैंडा कोथिग सबसे आकर्षण का केंद्र रहा। इससे पूर्व कलाकार सतीश राणा द्वारा पाण्डव लीला के दौरान शीशपाल वध,श्रीकृष्ण और कर्ण संवाद,जरासंध वध,दुशासन व दुर्योधन वध की शानदार निर्देशन के साथ प्रस्तुति की गयी। कार्यक्रम में पाण्डव लीला समिति की ओर से प्रधानाचार्य शिवसिंह रावत,आरटीओ अनिल नेगी,विजेन्द्र सिंह मेवाड़,धूम सिंह चौहान,नरेंद्र चौहान,सतीश राणा,बलवीर चौहान,भरत सिंह चौहान,कुंवर सिंह आदि ने सभी ग्रामीणों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। 

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

One thought on “जखोली मुख्यालय गांव में संपन हुई 17दिवसीय पांडव लीला -देखिए पूरी खबर

  1. Entdecken Sie die besten bewerteten Online-Casinos des Jahres 2025. Vergleichen Sie Boni, Spielauswahl und Vertrauenswürdigkeit der Top-Plattformen für sicheres und lohnendes SpielenCasino

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *