—रामरतन सिह पवांर/जखोली

जनपद रूद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि मे रामलीला कमेटी अगस्त्य मुनि द्वारा निकाली गयी रथ यात्रा

आज संघ परिवार एवं श्री राम जन्म भूमि निधि समर्पण अभियान जिला समिति तथा विश्व

हिंदू परिषद के मार्ग निर्देशन में सभी राम भक्तों ने रामलीला कमेटी अगस्त मुनि द्वारा आयोजित राम रथ यात्रा में बड़े उत्साह से भाग लिया ।जिसमें राम सीता लक्ष्मण हनुमान व भारत माता की दो झांकियां सजाई गई । रथ यात्रा में सभी महिला ,पुरुष राम भक्तों ने कीर्तन भजन व जय श्री राम के नारों के साथ इंटर कॉलेज के प्रांगण से होकर मुख्य बाजार विजय नगर होते हुए गंगा नगर पुल पर रथ यात्रा का समापन हुआ । रथ यात्रा में कीर्तन मंडली महिला मंगल दल , रामलीला कमेटी सहित श्री राम जन्म भूमि मंदिर निर्माण समर्पण अभियान समिति तथा संघ परिवार एवं संघ परिवार के सभी अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के साथ साथ भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया ।
रथ यात्रा के पश्चात आज संघ की जिला कार्यकारिणी , श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान जिला समिति एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला पदाधिकारियो व भाजपा जिला पदाधिकारियो की एक संयुक्त बैठक का आयोजन गणपति वेडिंग प्वाइंट अगस्त्यमुनि मैं किया गया ।
बैठक में सह विभाग संघचालक श्री भजन सिंह खत्री जी ने कार्यकर्ताओं का मार्ग दर्शन करते हुए कहा कि श्री राम मंदिर हेतु समर्पण अभियान भक्ति भाव से करें । राम सब के, सब राम के हैं । इस अभियान में श्रद्धा पूर्वक सहयोग करें । बैठक में जिला पालक डॉक्टर संजय जी ने अभियान की प्रगति पर चर्चा की । जिला अभियान प्रमुख दयाल सिंह रावत जी ने अभियान की प्रगति का वृत्त समिति के सम्मुख रखा । बैठक का समापन समिति के अध्यक्ष भावानंद पुरी जी महाराज के आशीर्वाद वचनों से हुआ।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल जी ,रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी जी , अध्यक्ष जिला पंचायत अमरदेई शाह जी ने भी प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम में सह विभाग संघचालक भजन सिंह खत्री जी, विभाग कार्यवाह प्रहलाद जी ,विभाग धर्म जागरण संयोजक राजकुमार जी, विभाग मार्ग प्रमुख विजय जी ,जिला पालक डॉक्टर संजय जी, जिला कार्यवाह जगदीश जग्गी जी, सह जिला कार्यवाह शैलेंद्र जी , अभियान समिति के जिला अध्यक्ष स्वामी भावानंद गिरी जी महाराज , उपाध्यक्ष श्री नंद जम लौकी जी ,विपिन सेमवाल जी , राजेंद्र पवार जी, अभियान प्रमुख दयाल सिंह रावत जी , सह अभियान प्रमुख कालिका सेमवाल जी , अनूप सेमवाल जी , कोषाध्यक्ष सच्चिदानंद नौटियाल जी , जगदीश भट्ट जी, रघुनाथ जी ,मनोहर जी , प्रेम सिंह राणा जी ,सुनील कपटियाल जी , नरेन्द्र बर्त्वाल जी , वीरेन्द्र राणा जी ,अनुराग खन्ना जी , प्रहलाद गुसाई जी ,श्री राम गोस्वामी जी ,उदय सिंह रावत जी विजय रावत जी आदि संघ परिवार एवं श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान जिला समिति तथा विश्व हिंदू परिषद एवं संघ के विभिन्न अनुषांगिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं सहित
भाजपा जिला अध्यक्ष दिनेश उनियाल जी , रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी जी , अध्यक्ष जिला पंचायत अमर देई शाह जी , जिला महामंत्री विक्रम कंडारी जी अनूप सेमवाल जी ,पूर्व विधायक शैला रानी रावत जी, आशा नोटियाल जी , पूर्व जिला अध्यक्ष शकुन्तला जगवाण जी ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट जी , पूर्व राज्य मंत्री दिनेश बगवाड़ी जी , पूर्व प्रमुख ममता नौटियाल जी अध्यक्ष नगर पंचायत अगस्त्यमुनि अरुणा बेंजवाल जी , महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुंवरी बर्त्वाल जी ,श्री नंद जमलौकी जी , अजय सेमवाल जी , विक्रम नेगी जी ओमप्रकाश बहुगुणा जी विजय लक्ष्मी पंवार जी , बुद्धि बल्लभ थपलियाल जी , कुलबीर रावत जी, विनोद देवशाली जी घनश्याम पुरोहित जी ,वेद प्रकाश जमलोकी जी, जे पी सकलानी जी ,बृज मोहन नेगी जी ,गजपाल रावत जी, भगत कोटवाल जी , विपिन सेमवाल जी , रीना अग्रवाल जी सुमन जमलोकी जी बीना राणा जी, सुखदेई देवी जी , अंजू नौटियाल जी ,अंजना रावत जी ,रजनी शर्मा जी , सुनीता गोस्वामी जी आदि पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया ।
Explora los mejores casinos en línea clasificados de 2025. Compara bonificaciones, selecciones de juegos y la confiabilidad de las principales plataformas para una experiencia de juego segura y gratificantemáquina tragamonedas