जनपद रूद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक की बड़मा पट्टी में ऐसा मचाया बारिश और ओलावृष्टि ने तांडव-देखिएVIDO


रिपोर्ट कुलदीप राणा आजाद/ रूद्रप्रयाग

जखोली : रुद्रप्रयाग जनपद के बड़मा पट्टी में भारी अतिवृष्टि व ओलावृष्टि के कारण तबाही मची है दोपहर बाद हुई बारिश के कारण बड्मा पट्टी के धरियांज और किरोड़ा गांव में गाड गधेरे उफान पर आ गए जिसने दोनों गांव की सिंचित खेती को पूरी तरह से तबाह कर दिया है वहीं किरोडा गांव में तुफान से एक आवासीय घर की छत उड़ गई है।
जबकि गुप्तकाशी-मयाली मोटर मार्ग भी जगह-जगह अवरुद्ध हो गया है जिससे यहां यातायात ठप हो गया है। अतिवृष्टि के कारण यहां जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। हालांकि अभी जनहानि की कोई सूचना नहीं है लेकिन क्षेत्र के अन्य गांव में भी अतिवृष्टि व ओलावृष्टि के कारण खेतों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। अभी तक मौके पर प्रशासन की तरफ से कोई भी टीम नहीं पहुंच पाई है। यूकेडी के नेता मोहित डिमरी ने मौके पर पहुंचकर आपदा ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया है उन्होंने कहा है गांव में व्यापक पैमाने पर खेती को नुकसान हुआ है जिसमें ग्रामीणों की धान सहित सब्जियों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा प्रशासन को इन गांव का जल्दी मौका महीना कर सड़क को बहाल करना चाहिए और लोगों को हुए नुकसान की भरपाई की जानी चाहिए।