जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह ने हंस फाउंडेशन और हेल्पेज इण्डिया के सौजन्य से वितरित की निशुल्क दवाईयां.

 रामरतन सिंह पवांर /जखोली

electronics

जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह ने हंस फाउंडेशन  और हेल्पेज इण्डिया के सौजन्य से  वितरित की निशुल्क दवाईयां.

लोगो का भी किया गया स्वास्थ्य परीक्षण…..

जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह लोगों को दवाई वितरित करते हुए



जखोली-  जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देवी शाह  ने  बुधवार को हंस फाउण्डेशन और हेल्पेज इंडिया के सौजन्य से जखोली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत कपनियां और बच्वाड़ में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, स्वास्थ्य  शिविर मे  मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए गए। स्वास्थ्य शिविर मे लगभग 180 लोगों को निशुल्क दवाईयां वितरित की गई।   इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमर देई शाह ने कहा कि कोरोना काल में लोगों को अस्पताल जाने मे भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसको मध्य नजर रखते हुए हंस फाउंडेशन और हेल्पेज इंडिया के सौजन्य से निःशुल्क दवाइयां व स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, अमर देई शाह जी ने यह भी जानकारी दी कि स्वास्थ्य शिविर पूरे जनपद में न्याय पंचायत वार एक या दो गांवो मे लगाया  जाएगा। अमर देई शाह  ने हंस फाउंडेशन और हेल्पेज इंडिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने में हंस फाउंडेशन और हेल्पेज इंडिया  अहम योगदान दे रहा है। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश्वरी नेगी जी, ग्राम प्रधान बच्वाड  रणजीत सिंह , धनपाल नेगी , मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा दीपक रावत  व अन्य मौजूद रहें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *