जोशीमठ से ताजा अपडेट-वायु सेना का चिनूक पहुंचा जोशीमठ बचाव कार्य चल रहा युद्ध स्तर पर-जानिए पूरी खबर

तपोवन में तेज तेज तेज हुआ रेस्क्यू अभियान
मौके पर आर्मी एसडीआरएफ एनडीआरएफ आइटीबीपी के जवान मौजूद
मीन टनल में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास जारी
तपोवन मे आपदा से जिन 13 गांवों से संपर्क टूट गया है जिला प्रशासन के द्वारा यहां पर हैलीकॉप्टर से राशन के पैकेट डा्प कराये जाएंगे।
इसके लिए राशन के पैकेट तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया है।
आज प्रातः भी जे सी बी टनल के अंदर रास्ता खोल रही है क्योंकि अभी भी टनल में मलवा भरा है और रास्ता ब्लॉक है अभी ब्लॉक है,SDRF रेस्क्यूर दस्ता मोके पर मौजूद है।
अपना के मद्देनजर कल रात ही दो भारतीय वायु सेना के C-103 एयरक्राफ्ट एयर फोर्स स्टेशन हिंडन गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम को लेकर देहरादून पहुंचे जबकि Mi-7 और एएलएच हेलीकॉप्टर को भी जोशीमठ की ओर रवाना किया गया ।
इसके अलावा एएलएच हेलीकॉप्टर को जोशीमठ में प्रभावित क्षेत्रों के दौरे के लिए भारतीय वायु सेना के द्वारा भेजा गया है।
भारतीय वायु सेना के आपदा राहत के अंतर्गत एक C–130 सुपर हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट जॉली ग्रांट में देहरादून में रेस्क्यू टीम और भारी उपकरणों सहित उतारा गया है।
रैणि गांव में जल स्तर बढ़ने के कारण गांव को खाली कराया गया है जल स्तर के कारण कल कार्य में भी बाधा पड़ी है, परंतु राष्ट्रीय और राज्य स्तर के सेना और पुलिस के जवान डटे हुए है।