- अनुराग रमोला ने बढ़ाया उत्तराखंड का मान
- गणतंत्र दिवस पर होगा अनुराग का सम्मान
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देंगे अनुराग को खिताब
टिहरी जिले के अनुराग रमोला ने, न केवल अपने विकास खंड का नाम रोशन किया है.. बल्कि उत्तराखंड का भी मान बढ़ाया है…पंद्रह साल के अनुराग का चयन प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए हुआ है…
अब गणतंत्र दिवस के दिन… राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सूबे के बेटे अनुराग को खिताब से सम्मानित करेंगे.. अनुराग को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में बेहतरीन काम के लिए खिताब मिलेगा…आपको बता दें कि पीएम मोदी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अनुराग से वर्चुअल बातचीत करेंगे और राष्ट्रपति गणतंत्र दिवस के दिन वर्चुअल सम्मानित करेंगे..अनुराग अब तक कला के क्षेत्र दो सौ पैंतीस से ज्यादा अवार्ड हासिल कर चुके हैं…बहरहाल अनुराग रमोला को खिताब के तहत एक लाख रुपए का नगद, मेडल और प्रमाणपत्र देगा… सूबे के बेटे का सम्मान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास विभाग की योजना के तहत किया जाएगा..आपको बता दें कि हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर विभाग देश भर के खास हुनरमंद बच्चों को पुरस्कार के लिए चुनता है।