डॉ.हरक सिंह रावत ने दी कोटद्वार की जनता को चिल्ड्रन पार्क की सौगात-जानिए पूरी खबर

 सिद्धबली मंदिर के समीप चिल्ड्रन पार्क का लोकार्पण, 

electronics

कोटद्वार कोटद्वार।विधानसभा को मिला चिल्ड्रन पार्क

(मनोज नौडियाल, कोटद्वार)



बुधवार को सूबे के वन एवं पर्यावरण मंत्री हरक सिंह रावत ने 10 लाख की लागत से बने चिल्ड्रन पार्क का उद्घाटन किया। चिल्ड्रन पार्क कोटद्वार रेंज के लैंसडाउन डिविजन में बना है। जबकि पार्क को बनाने में धनराशि कालागढ़ डिविजन द्वारा खर्च की गई है। वहीं यह राशि कॉर्बेट फाउंडेशन की मद से प्राप्त हुई है। सूबे के वन मंत्री डा. रावत ने कहा कि उनका प्रयास है कि कोटद्वार विधानसभा को विश्व मानचित्र पर लाने का उनका सपना है और यह प्रयास मैं कोटद्वार की स्थानीय जनता के आशीर्वाद सिद्ध बली बाबा का आशीर्वाद से संभव कर पा रहा हूं। इसके लिए मुझे राज्य सरकार का भी लगातार आशीर्वाद मिलता आ रहा है। सूबे के वन मंत्री ने बताया कि उनके अथक प्रयासों ने वन विभाग की कई अड़चनों को दूर करते हुए लाल ढांग चिल्लर खाल मोटर मार्ग पर आई तकनीकी समस्याओं को दूर करते हुए फिर से निर्माण कार्य शुरू करवाने में सफलता हासिल की है। शीघ्र उनका अगला प्रयास कोटद्वार में उच्च स्तरीय मेडिकल कॉलेज खोलने का रहेगा और इसके लिए वे अगले 3 माह में भी सफलता प्राप्त कर लेंगे, मेडिकल कॉलेज में 2022से पहले जरुरी स्टाफ की भी नियुक्ति कर दी जाएगी।  कोटद्वार को विश्व के मानचित्र पर लाने के लिए उनके द्वारा कर्णाश्रम में भी उच्च स्तरीय पर्यटन सुविधाओं के साथ गेस्ट हाउस का निर्माण किया जा रहा है वही कोटद्वार के सनेह कार्बेट पार्क  से लेकर पाखरौ तक कॉर्बेट सफारी का भी उनके द्वारा शुभारंभ कर दिया गया है जिससे क्षेत्र के स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलना भी प्रारंभ हो चुका है। अपने संबोधन में डॉ रावत ने कहा कि उनके द्वारा जो भी कार्य किए जाते हैं वह राजनीति से हटकर किए जाते हैं।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *