तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड में दसवें सीएम के रूप में शपथ-सीएम की पत्नी ने उतारी पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत की आरती

- त्रिवेंद्र सिंह रावत ने उत्तराखंड में किए ऐतिहासिक कार्य-सीएम तीरथ
- त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यों को आगे बढाऊंगा


आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जब सूबे के नए मुखिया तीरथ सिंह के घर पहुंचे जहां वर्तमान सीएम तीरथ रावत की पत्नी डॉ. रश्मि त्यागी रावत ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की आरती उतारी। इस दौरान तीरथ सिंह के घर पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मौजूद रही। उन्होंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को तिलक भी लगाया।
आपको बता दें कि हालाँकि नए सीएम के पास राजकाज चलाने के लिए महज एक वर्ष का समय है पर प्रशासनिक क्षमता को मजबूत बनाते हुए आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी।
वहीं तीरथ रावत को सीएम बनाने के बाद भाजपा ने ये जरूर जता दिया है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से और सीएम पद तक का कोई सामान्य व्यक्ति सिर्फ भाजपा में ही बन सकते हैं ।