तीर्थ नगरी ऋषिकेश त्रिवेणी घाट पर पीपल के पेड़ पर उगे आम ,सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, पुलिस ने घटना से किया इनकार शरारती तत्वों द्वारा झूठी खबर फैलाई गई।

(नीरज, गोयल-

ऋषिकेश-तीर्थ नगरी ऋषिकेश में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें बताया गया कि पीपल के पेड़ पर आम उग रहे हैं । किसी व्यक्ति ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दी और यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया। ऋषिकेश में लॉकडाउन लगा हुआ है। वीडियो वायरल होते ही भारी मात्रा में लोग त्रिवेणी घाट पर इकट्ठा होने लगे और उत्सुकता से पीपल के पेड़ पर उगे आमों को देखने लगे। तरह तरह की बातें करने लगे। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा भारी भीड़ को देखते हुए तुरंत ही पब्लिक को मौके से हटाया गया और जब पेड़ पर चढ़कर देखा तो पाया कि पीपल के पेड़ के ऊपर आम के पेड़ का टेहना टूट कर गिरा हुआ था। ऋषिकेश में रात को तेज आंधी आई थी। जिससे आम के पेड़ का एक हिस्सा टूटकर पीपल के पेड़ के ऊपर गिर गया कुछ शरारती तत्वों ने पीपल के पेड़ पर चढ़कर पीपल के पेड़ से आमों को बांध दिया और वीडियो को बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस प्रशासन द्वारा छानबीन की जा रही है ।कि यह किस का कार्य है और जल्दी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ।वहीं लोगों से अपील की जा रही है कि इस तरह के प्रचार और प्रसार की तरफ ध्यान ना दें, यह असामाजिक तत्वों का कार्य है और त्रिवेणी घाट पर भीड़ ना जुटाए वरना लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
