तो क्या कल देहरादून बंद रहेगा-डीएम ने किए आदेश जारी

देहरादून। कोरोना के खतरे को देखते हुए बाजारों में साप्ताहिक बंदी को सख्ती से लागू कराया जाएगा। जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने जिले के सभी बाजारों में अनिवार्य रूप से साप्ताहिक बंदी लागू करने के निर्देश दिए हैं। शहर क्षेत्र में रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी।

त्योहारी सीजन को देखते हुए पिछले कुछ समय साप्ताहिक बंदी के दौरान भी बाजार खोलने की छूट दी गई थी। अब त्योहारी सीजन बीतने और कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने इसे सख्ती से लागू करने का आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि फल-सब्जी, दूध, दवा, पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी के अलावा सब व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे छोटे व्यापारियों की शंका का समाधान करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बड़े शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर भी पूरी तरह बंद रहेंगे। जिले मे डोईवाला, प्रेमनगर, विकासनगर, सहसपुर, ऋषिकेश बाजार की अलग अलग दिनों मेबन्दी होती है।
