तो फिर कोरोना में हो सकते स्कूल बंद – शिक्षा मंत्री ने क्या कहा सुनिए

पिथौरागढ़- उत्तराखण्ड में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। जिसको देखते हुए एक बार फिर से स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया जा सकता है। वहीं प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय ने कहा कि वर्तमान में स्कूल खुले है। लेकिन हम बच्चों की जिन्दगी पढ़ाई के लिए दांव पर नहीं लगा सकते हैं। अरविंद पांडे ने कहा की देश में एक बार फिर से कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। जिसे उत्तराखण्ड अछूता नहीं है। ऐसे में उत्तराखंड के स्कूलों में कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। अगर हालात और बदतर होते हैं तो एक बार फिर से स्कूलों को बंद किए जाने पर विचार विमर्श कर कोई निर्णय लिया जाएगा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी स्कूल बंद करने के बारे में कहना जल्दबाजी होगा। सुनिए शिक्षा मंत्री अरविंद पांड़े की जुंबानी…
