त्रिवेन्द्र कैबिनेट के कड़े व बड़े फैसले इन 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर-देखिए पूरी खबर

राज्य कैबिनेट में आज 15 प्रस्ताव आए जिनमें से 13 प्रस्तावों पर मुहर लगी।

electronics
फाइल फोटो मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत उत्तराखंड सरकार



आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में अन्य राज्यों में फंसे प्रदेशवासियों को वापस लाने के विषय में चर्चा हुई। ज्ञात हुआ है कि अभी तक अन्य राज्यों में फंसे 170252 लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है।

राज्य कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले????

1)-उत्तराखंड राज्य में शराब महंगी ₹20 से लेकर ₹200 तक महंगी हुई शराब,, देसी शराब ₹20 महंगी,, इंपोर्टेड ब्रांड ₹475 महंगे,,, हेल्थ केयर टैक्स लगा

2)- राज्य में बाहर आने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 70 हजार 252, आने वाले समय मे तेजी से बढ़ाई जाएगी यह संख्या। केन्द्र से बात कर के लंबी दूरी की ट्रेनों की मिली है स्वीकृति।

3)- पेट्रोल और 2 रुपये ओर डीजल पर 1 रुपये बढ़ाये गए। पेट्रोल-74.55₹, डीजल-64.17₹

4)- खाद्य आपूर्ति विभाग के तहत सेवा नियमावली 2020 संसोधन गयी है। पहले अधिस्थ सेवा चयन की लोक सेवा आयोग से होगा।

5)- HNB मेडिकल यूनिवर्सिटी में सेवा नियमावली बनाई गई, पूर्व में नही थी नियावली।

6)- HNB मेडिकल यूनिवर्सिटी की सेवा नियमावली में कुलपति की आयु 65 से 70 की गई।

7)-तत्परता के साथ स्वरोजगार हेतु बाहर से आए लोगों को उद्यम हेतु ऋण देंगे,, डीएम करेंगे निर्णय तथा बैंकों को निर्देशित.

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

One thought on “त्रिवेन्द्र कैबिनेट के कड़े व बड़े फैसले इन 13 प्रस्तावों पर लगी मुहर-देखिए पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *