दशको बाद भी जखोली का लुठियाग गाँव आज भी मोटर मार्ग से है वंचित

 रामरतन सिह/जख़ोली

electronics


दशको बाद भी जखोली का लुठियाग गाँव आज भी मोटर मार्ग से है वंचित…………




सरकार का हर गाँव को सड़क से जोड़ने का नारा आज तक जनता के गले नही उतर पाया पाया है।ज्ञात हो कि बिकासखंड जखोली के सीमावर्ती गाँव लुठियाग मे  बीसवीं सदी गुजर जाने के बाद भी गाँव की जनता आज भी मोटर मार्ग से वचिंत है बर्षो से लुठियाग गांव के ग्रामीण चिरबटिया से और लुठियाग गांव तक मोटर मार्ग की मांग करते आ रहे है लेकिन शासन – प्रशासन ग्रामीणो की मांग को अनसुना कर रहे है।बता दे कि मुख्य बाजार चिरबटिया से और लुठियाग गाँव की दूरी लगभग पाँच किलोमीटर है,गाँव के लिए जनता की सुविधा के मोटर मार्ग न होने के कारण लोग अपने लिए आवश्यक सामग्री को पाँच किलोमीटर तक अपने पीठ या कंधो के बल पर ले जाने को मजबूर है।जबकि लुठियाग की जनता दस बर्षो से चिरबटिया से और लुठियाग तक मोटर मार्ग से जोड़ने की माँग लगातार करती आ रही है , जिस समन्ध मे इतने सालो से मोटर मार्ग बनाए जाने हेतु लुठियाग के जनप्रतिनिधियों ने कई बार शासन प्रशासन सहित क्षेत्रीय विधायक व लो नि वि रुद्रप्रयाग को प्रस्ताव भेजे गये लेकिन बिगत दस बर्षो से लुठियाग की जनता को बेवकूफ बनाया जा रहा है। केवल मोटर मार्ग नाम पर सर्वेक्षण ही करवाया जा रहा।विभाग द्वारा बर्ष 2018 प्रस्तावित मोटर मार्ग का सर्वेक्षण स्थानीय बाजार चिरबटिया से और लुठियाग तक पांच किलोमीटर प्रान्तीय खंड लोक निर्माण बिभाग रूद्रप्रयाग के द्वारा किया गया।वही बर्ष 2019 माह सितंबर से भी बिभाग के द्वारा मोटर निर्माण किये जाने हेतू पुनः सर्वे किया गया लेकिन आज फिर एक साल गुजर जाने के बाद भी बिभाग ने इस मोटर मार्ग पर कोई भी आगे की कार्यवाही नही की जबकि जिन काश्तकारों के खेत सड़क निर्माण के दौरान काटे जाने है उन परिवारों ने अपने हस्ताक्षर युक्त अनापत्ति प्रमाण भी विभाग को दे चुके है।इतना सब कुछ करने के बावजूद भी बिभाग कुछ करने को. तैयार नही जिससे कि बिभाग की इस कार्य प्रणाली से  लुठियाग गाँव की जनता भारी आक्रोशित है।

जिस संमध मे उन्होने क्षेत्रीय विधायक, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग तथा संमधित बिभाग को ज्ञापन भी सौंपा

लुठियाग के प्रधान दिनेश सिह कैन्तूरा एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य शशि देबी का कहना है कि दस सालो से बिभाग द्वारा मोटर मार्ग पर केवल सर्वेक्षण करना ही बिभागीय अधिकारियों के कार्य क्लापो पर सवालिया निशान उठना लाजिमी है।पूर्व प्रधान रुप सिह मैहरा,उपप्रधान त्रिलोक सिह कैन्तूरा,पूर्व प्रधान प्रेम सिह मैहरा आदि ने चेतावनी दी कि अगर बिभाग द्वारा यदि चिरबटिया- लुठियाग मोटर मार्ग पर अविलम्ब कोई कार्यवाही नही की जाती है तो हम समस्त ग्रामवासी धरना प्रदर्शन व चिरबटिया मे चक्का जाम करने हेतू बाध्य होगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *