आयुष के लिए देवदूत बने प्रसिद्ध न्यूरो सर्जन डॉ महेश कुडियाल

गरीबों के मशीहा के के नाम से प्रसिद्द डॉक्टर महेश कुड़ियाल ने अपनी दरियादिली दिखाते हुए …उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड निवासी दिनेश बडोनी के बच्चे की उस वक्त जान बचाई, जब वह एम्स ऋषिकेश और कोरोनेशन अस्पताल देहरादून से हार कर आ गये थे,दिनभर की थकान और मरीजों आपरेसन के बाद भी उन्होंने बच्चे के सिर में लगी चोट का रात्रि 11 बजे तत्काल ऑपरेशन कर उसे बचाया जो अब ठीक है। वहीं बच्चे के परिजनों को कहना है कि अगर हमारे बच्चे को उस समय इलाज नहीं मिलता तो व आज इस दुनियां में नहीं होता। उन्होनें डॉक्टर कुडियाल की इस दरियादिल्ली के लिए उनका धन्यवाद किया।
