देश की फुटबाल की शान को-इगास महोत्सव संस्था द्वारा दिया गया सम्मान-देखें पूरी खबर

 

 *नैशनल फुटबाल कोच और क्लास वन डॉक्टर विरेन्द्र सिंह रावत को ईगास महोत्सव संस्था द्वारा सम्मानित किया गया*

electronics




इगास महोत्सव संस्था द्वारा आयोजित इगास महोत्सव का आयोजन देहरादून के कुंजापूरी हरिद्वार बायपास  स्थित स्थान पर उत्तराखंड का महत्वपूर्ण पर्व दिपावली इगास जो हम पहाडियों का मुख्य पर्व है मनाया गया जिसमें बगियाल खेला गया, ढोल दमो के साथ नृत्य खेला जाता है, संस्कृतिक कार्यक्रम किया गया, रस्साकसी खेला गया महिला और पुरूषों मे, उत्तराखंड के सन्मानित लोगों को सम्मानित किया गया जिसका आयोजन संस्था के अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह रावत, उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मी प्रसाद थपलियाल, पुष्कर नेगी सचित पंडित पुरोहित, विशेष सचिव विरेन्द्र सिंह रावत, सह सचिव प्रदीप् कुकरेती कोषाध्यक्ष राजेश बिष्ट के द्वारा किया गया

मुख्य अतिथि उत्तराखंड  के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के औद्योगिक  सलाहकार डॉ के एस पंवार, विशिष्ट अतिथि राजपुर के विधायक खजान दास, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काउ, दर्शन भारती, रघुबीर सिंह बिष्ट के द्वारा उत्तराखंड के प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाडी, कोच और रेफरी हाल ही मे स्पेशल अवार्ड डॉक्टर की उपाधि नवाजे गए डॉक्टर विरेन्द्र सिंह रावत को 20 साल से राज्य खेल फुटबाल  के उचित विकास करने पर और करोडों युवाओ को नशे से दूर  करने पर, स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करने पर *इगास अवार्ड 2020* से नवाजा गया

रावत ने समस्त मानूभावों का तह दिल से धन्यवाद किया और कहा कि इगास दिपावली हमारी विलुप्त होती परंपरा को घर घर तक पहुचाने का तीन साल से काम कर रही संस्था को हम बधाई और शुभकामनायें देते है और इस सम्मान के लिए भी ये सम्मान उत्तराखंड और भारत के समस्त लोगों के लिए समर्पित है

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

इसी तरह हम सब मिलकर हर वर्ष इगास का पर्व मानते रहे

स्वस्थ रहे मस्त रहे फिट रहे हमेशा नशे से दूर रहे हमेशा साफ सफाई करते हसते रहे खुश रहे हमेशा सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ते रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *