देह‌रादून के विरेन्द्र सिंह रावत ने दिखाया बड़ा दिल-295 फुटबॉल की कोचिंग कर रहे बच्चों की 6 माह की फीस की माफ

 देह‌रादून के विरेन्द्र सिंह रावत ने दिखाया बड़ा दिल-295 फुटबॉल की कोचिंग कर रहे बच्चों की 6 माह की फीस की माफ

electronics

 ‌(रैबार पहाड़ का खेल संवाददाता)


 *देहरादून फुटबॉल अकेडमी (डी एफ ए ) के 295  खिलाड़ियों को राहत दी 6 महीने की फीस माफ कर संस्थापक अध्यक्ष /हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ने 2020 मे भी 8 माह की फीस माफ की थी*

देहरादून फुटबाल अकेडमी के संस्थापक अध्यक्ष / हेड कोच विरेन्द्र सिंह रावत ( अनगिनत इंटरनेशनल, नेशनल, स्टेट अवार्ड से सम्मानित, उत्तराखंड आंदोलनकारी, उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ, सामाजिक कार्यकर्ता, उत्तराखंड के खेलो मास्टर गेम्स फेडरेशन ऑफ़ ऑफ़ इंडिया के महा सचिव, उत्तराखंड के विश्व सेवा परिषद के अध्यक्ष, उत्तराखंड फुटबाल रेफरी एसोसिएशन के संस्थापक सचिव, उत्तराखंड सुपर लीग के संस्थापक सचिव / टेक्निकल डायरेक्टर / कंसेप्ट मेकर, सी बी एस ई इंटरनेशनल सुब्रतो मुख़र्जी फुटबाल चैंपियनशिप कोर्डिनेटर, अपना परिवार संस्था के संस्थापक सदस्य, फीकी सदस्य, पी एच डी इन स्पोट्स ) विरेन्द्र सिंह रावत ने  देहरादून फुटबाल अकेडमी 295 खिलाड़ियों ( बालक और बालिका ) को राहत दी है देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी शाखा के खिलाड़ियों को,  अकेडमी के कोचो को हाफ सैलरी दी जा रही है जिससे की उनके जीवन यापन मे परेशानी ना हो और उनका परिवार इस मुसीबत मे सम्भल सके, कोरोना काल मे हर व्यक्ति अपना कर्तब्य का निर्वहन कर रहा है समाज की सेवा के लिए रावत विगत 22 साल से समाज के हर जाति धर्म के युवा, बुजुर्ग, महिला, बालिका, बच्चे  आदि के लिए समाज सेवा कर रहे जो चाहे खून देना हो, पुलिस कर्मचारी को जूस पिलाना हो किरायदारों का किराया माफ करना हो, डॉक्टर हो या नर्स हो उनकी मदत करना हो, गरीबो को राशन देना हो, सफाई कर्मचारी की हेल्प करना हो आवारा जानवरो को खाना खिलाना हो,पत्रकारों की मदत करना हो बेरोजगारों की सहायता करना हो आदि हर जरूरत मंद की अपने हिसाब से मदत कर रहे है

आज रावत ने बताया की ज़ब 2020 मार्च मे कोरोना महामारी आयी थी तभी भी सभी की मदत की थी

देहरादून फुटबाल अकेडमी के पिछले साल 2020 मे मार्च से लेकर अक्टूबर तक सभी खिलाड़ियों की फीस माफ की थी और फिर फरवरी 2021 से लेकर जुलाई 2021 तक सभी खिलाड़ियों की फिर फीस माफ कर दी है रावत ने अभी तक 22 सालो मे कोचिंग देकर 26935 खिलाडी, कोच और रेफरी का भविष्य बनाया है जो आज सरकारी और गैर सरकारी विभाग मे अपना जीवन यापन कर रहे है देहरादून फुटबाल अकादमी को 10 साल हो गए है हर वर्ग के गरीब खिलाडी को फ्री कोचिंग देते हुवे आ रहे है और साथ ही साथ मध्यम और अमीर खिलाड़ियों को भी  कोचिंग दे रहे है और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे है नशे से दूर कर रहे है एक समाजिक इंसान बना रहे है आज करोडो लोग शोशल मिडिया, वाट्सअप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, वेबसाइट, गूगल, अख़बार के माध्यम से रावत की बेहतरीन गतिविधियों से प्रभावित हो रहे है और अपने फिट रख रहे है और साथ ही साथ समाज के उचित विकास के लिए कार्य कर रहे है,रावत ने कहा ज़ब तक हम जिन्दा है अंतिम सांस तक उत्तराखंड हो या भारत वर्ष के समस्त जरूरत मंद लोगों की मदत करते रहेंगे

रावत ने कहा सभी इस कोरोना काल मुसीबत मे फसे लोगों की मदत करे

कोरोना काल की महामारी मे रावत ने अपने दोस्त, रिस्तेदार, चाहने वाले लाखो लोगों को खोया उन पुनिया आत्मा को स्वर्ग की प्राप्ति हो

रावत ने सभी से अनुरोध किया है की इस कोरोना काल मे घबराय नहीं अपना और अपने रिस्तेदार का ख्यान रखे, तनाव मुक्त रहे, स्वस्थ रहे, सकारात्मक रहे, ख़ुश रहे हर हाल मे, कच्ची हल्दी का दूध पीते रहे, फिटनेस करते रहे,शरीर की तेल मालिश करते रहे, सुबह का नास्ता अच्छा करे

हम ये जंग जरूर जीतेंगे अपनों को कई लोग खो रहे है लेकिन हमें निराश नहीं होना है ये जंग कोरोना महामारी की जरूर जीतेंगे एक दिन जय हिन्द, जय उत्तराखंड, जय भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *