नयार वैली में 17 सौ फीट से स्काई डाइवर करके चौकाया सभी लोगों को

 

नयार वैली में 17 सौ फीट से स्काई डाइवर करके चौकाया सभी लोगों को

electronics

(कुलदीप सिंह बिष्ट)



पौड़ी के बिलखेत में 19 नवंबर से 22 नवंबर तक नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल का आयोजन होना है, वहीं इस फेस्टिवल में पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग,क्याकिंग आदि प्रतियोगिताएं रखी गई है, वही मुंबई से आए स्काई डाइवर साजिद चोगले ने आसमान से  छलांग लगाकर लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया, स्काईडाइवर ने बताया कि मुंबई के रहने वाले हैं और वह साल 2009 से स्काई डाइव कर रहे है, वह अब तक 400 जम्प कर चुके है, उन्होंने विमान से 18 हजार फीट की ऊंचाई से सबसे ऊंची और पवन चक्की से 300 फ़ीट की सबसे छोटी स्काई डाइव की है। वह पहली बार पौड़ी आए और बिलखेत में उन्होंने 1700 फ़ीट की ऊंचाई से स्काई डाइब की, बताया कि पौड़ी का बिलखेत पैराग्लाइडिंग और स्काई डाइबिंग के लिए काफी बेहतर है, ज़िला प्रशासन के प्रयासों से आने वाले समय में पौड़ी साहसिक खेलों के लिए काफी प्रसिद्ध होगा और पौड़ी को पर्यटन के मानचित्र पर प्रमुख स्थान मिल पाएगा।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *