नव नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने कार्यभार ग्रहण कर की प्रेसवार्ता ।

मनोज नौडियाल, कोटद्वार

कोटद्वार।नव नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने कोटद्वार मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कोटद्वार की समस्याओं को लेकर पत्रकारों से प्रेस वार्ता की। युवतियों और महिलाओं की घर से भागने की बढ़ती घटनाओं से चिंतित नजर आई नवनियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक। जागरूक करने के लिए चलाया जाएगा अभियानृनव नियुक्त अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी ने बताया कि महिलाएं और युवतियां कि घर से भागने की घटनाएं बढ़ रही हैं जिस कारण हर माह कोतवाली में एक केस दर्ज हो रहा है। इस तरह की घटनाओं से लड़कियों के जीवन पर काफी बुरा असर पड़ रहा है। इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए महिलाओं व युवतियों को जागरूक करने हेतु अभियान चलाया जायेगा। इसके अलावाा क्षेत्र में कानून व्यवस्था, यातायात व पार्किंग की व्यवस्था को दुरस्थ बनाये रखना भी प्राथमिकता है। कोटद्वार पार्किंग की व्यवस्था न होने से दिक्कतें आ रही है। बिना जन सहभागिता के यातायात व्यवस्था को दुरस्थ नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अवैध खनन नहीं होने दिया जायेगा। ताकि प्रकृति की सुंदरता बनी रहे। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।
