पहाड़ की वादियों से आमजन को जागरूक करते हेमंत पांडे,,

उत्तराखंड–फिल्म अभिनेता हेमंत पांडे जी ने COVID-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत आम जनमानस से की अपील.

????वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें। इस महामारी से हमें एक साथ मिलकर लड़ना है।

????सामाजिक दूरी का पालन करें।
????सार्वजनिक स्थानों एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
???? सरकार द्वारा जारी गाइडलाईन का पालन करें।
????कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके व्यक्ति प्लाज्मा डोनेट अवश्य करें।
????पुलिस एवं प्रशासन द्वारा आम जनमानस के हित के लिये किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए सभी को इस कार्य में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।
???? हेमंत पांडे जी ने वैश्विक महामारी कोरोना के इस काल में स्वयं व अपने संगठन के माध्यम से प्रशासन के सहयोग सेबी आमजन की करने का प्रस्ताव दिया है।
दो गज की दूरी मास्क है जरूरी।