पौड़ी के प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल को बनाया पौड़ी के होम स्टे का ब्रांड एंबेसडर-देखें पूरी खबर

पौड़ी के प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल को बनाया पौड़ी के होम स्टे का ब्रांड एंबेसडर-देखें पूरी खबर

electronics

(कुलदीप सिंह बिष्ट पौड़ी)
पौड़ी-पौड़ी के प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल  को पौड़ी के होम स्टे का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से उनको यह जिम्मेदारी दी गयी है कि पौड़ी आने वाले पर्यटकों को पैकेज के रूप में घुमाएंगे, साथ ही एक होमस्टे वह स्वयं होस्ट करनेगे, जो भी पर्यटक पौड़ी पहुंचेंगे उन्हें अपने जीवन के अनुभव को भी साझा करेंगे ताकि पौड़ी के साथ-साथ उनके जीवन के अनुभव की जानकारी भी उन्हें मिल सके, प्रसिद्ध शूटर  जॉय हुकिल ने बताया कि पर्यटन नगरी पौड़ी लंबे समय से पर्यटकों का इंतजार कर रही है वहीं चार धाम यात्रा से दूर होने के चलते अब जिला प्रशासन स्वयं अपने स्तर पर यहां पर पर्यटकों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है जिसके लिए उन्हें भी होमस्टे का ब्रांड एंबेसडर बनाया है अब जिला प्रशासन के साथ मिलकर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए और उन्हें एक पैकेज के रूप में विभिन्न रोमांच से जुड़ी बातें भी बताई जाएंगी, पौड़ी में आने वाले सभी पर्यटकों  को पहाड़ी शैली से बने होमस्टे में ठहराया जाएगा और पहाड़ी व्यंजन भी उनको प्रस्तुत किए जाएंगे इसके साथ ही उनके मनोरंजन के लिए यहां पर उन्हें साइकिलिंग ट्रैकिंग और हॉर्स राइडिंग भी कराई जाएगी इसके साथ ही लेपर्ड सफारी भी करवाई जाएगी,जिलाधिकारी पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि पौड़ी के प्रसिद्ध शूटर जॉय हुकिल  उत्तराखंड के आदमखोर गुलदारों के आतंक से लोगों को बचाने का काम कर रहे हैं उन्होंने अभी तक 37 गुलदारों  को मार गिराया है और 6 गुलदारों को पकड़वाने का काम किया है आने वाले समय में जितने भी पर्यटक पौड़ी आएंगे उन्हें पौड़ी के होमस्टे में ठहराते हुए एक पैकेज दिया जाएगा जिसमें  साइकिलिंग ट्रैकिंग के साथ-साथ लेपर्ड सफारी भी करवाई जाएगी

One thought on “पौड़ी के प्रसिद्ध शिकारी जॉय हुकिल को बनाया पौड़ी के होम स्टे का ब्रांड एंबेसडर-देखें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *