पौड़ी नगर पालिका की सभासद अनिता रावत संक्रमण से बचाव के ली लोगों को जागरूक।

पौड़ी नगर पालिका की सभासद  अनिता रावत  संक्रमण से बचाव के ली लोगों को जागरूक

electronics

(कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी)

सभासद अनीता रावत, पौड़ी



पौड़ी-इस कोरोना महामारी से निपटने के लिए जहां पूरा प्रदेश अपने

 स्तर से संक्रमण को रोकने के लिए अपना योगदान दे रहा है। तो वही पौड़ी की एक महिला रोजाना संक्रमण से बचने के लिए बाजारों में लोगों को जागरूक करती नजर आ रही है। पौड़ी नगर पालिका की वार्ड नंबर 7 की   सभासद  अनीता रावत इन दिनों शहर वासियों को कोविड-19 के नियमों का पालन कराते हुए दिखाई दे रही है सभासद अनिता रावत हर दिन बाजारों और  मार्केट में घूम कर सभी लोगों को जागरूक करती नजर आ रही है।जबकि पौड़ी शहर में 11 वार्ड हैं जिनमें 11 सभासद हैं। मगर  शहर भर में वार्ड नंबर 7 की सभासद अनिता रावत  लोगों को जागरूक करते हुए दिखाई दे रही है जैसे कि संक्रमण से लड़ने के लिए उन्होंने ठान ली हो। अनिता  बताती हैं कि जिस तरह प्रदेश भर में कोविड-19 का संक्रमण फैला रहा है। उससे पौड़ी भी अछूता नहीं है उन्होंने कहा कि वार्ड की जिम्मेदारी उनके ऊपर है वार्ड के जनता ने उन्हें इसी लिए चुना है कि वह उनके मुश्किल समय  में उनके साथ खड़ी हो सके इसीलिए वह बाजारों व अपने वार्ड में सैनिटाइजेशन कर मास्क वितरित भी कर रही है। वहीं उन्होंने पौड़ी की जनता से आग्रह किया है कि वह  बेवजह बाजारों में ना आए। उन्होंने कहा कि लोग बेवजह ही मार्केट  में घूम रहे हैं जो कि अपने परिवार के साथ जनता के लिए भी खतरा बने हुए हैं।

One thought on “पौड़ी नगर पालिका की सभासद अनिता रावत संक्रमण से बचाव के ली लोगों को जागरूक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *