प्रसिद्ध समाजसेवी उद्योगपति कोरोना वारियर कोरोना पॉजिटिव

- कुछ दिनों पहली आई रावत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव
- सोशल मीडिया पर शुभचिंतकों ने की बचन सिंह रावत को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना
- अभी अपने घर पर होम क्वारंटाइन है रावत
- (रैबार पहाड़ व्यूरो)

देहरादून-देश में लगातार कोरोना के मामले बढते जा रहे हैं ।और अब कोरोना योद्धा भी कोरोना से अछुते नही हैं ।कोरोना में लॉकडाउन के समय कई जरूरतमंदों की सेवा करने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी उद्योगपति बचन सिंह रावत भी कोरोना संक्रमित हो गए। लॉकडाउन के दौरान बचन सिंह रावत ने लगभग 90 कुंतल से ज्यादा पौड़ी, उत्तरकाशी, टिहरी , भिलंगना ग्यारह गौं हिन्दांव, ऋषिकेश ,हरिद्वार के वृद्धाश्रम और कुष्ठ आश्रमों में रह रहे असहाय लोगों की मदद की।

बचन सिंह रावत की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके शुभचिंतक उनके शीघ्र स्वस्थ होने के लिए पूजा पाठ और दुवा कर रहे हैं , बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने अपने वीडियो संदेश में कहा की बचन सिंह रावत हमेशा समाज के लिए काम करते हैं और उनकी कोरोना
(बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल)
पॉजिटिव आने के बाद में दुखी हूं भगवान से रावत जी के स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। वही सामाजिक कार्यकर्ता और लोक गायिका बीना बोरा ने कहा की रावत जी की रिपोर्ट आने से मन आहत हैं और रावत जी ने समाज में इतनी लोगों की मदद की की उनकी दुवाओं से रावत जी शीघ्र स्वस्थ हो जायेंगे।
(लोक गायिका बीना बोरा)
रैबार पहाड़ की टीम भी कोरोना योद्धा समाजसेवी बचन सिंह रावत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino slot machine.