प्रीति रावत के गीत छो छम (पारम्परिक चाचडी)का विमोचन

 .प्रीति रावत के गीत छो छम (पारम्परिक चाचडी)का विमोचन….

electronics




 दिनांक 7 दिसंबर 2020 को उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में पारंपरिक  चाचडी छो छम का विमोचन किया गया  वीमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग विधायक  सुरेंद्र सिंह नेगी अति विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री चमोली श्री समीर मिश्रा,

कार्यक्रम अध्यक्षता समाजसेवी दिनेश चमोली 

अति विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ गायिका मीना राणा, संगीता ढोडियाल, हेमा नेगी करासी की उपस्थिति में किया गया इस गीत को स्वर दिए हैं प्रीति रावत, संगीत निर्देशन ज्योति प्रकाश पंत व रिकॉर्डिस्ट विक्की जुयाल रिदम सुभाष पांडे, इस गीत में बेहतरीन अभिनय अभिनेत्री आयुषी रमोला व निर्देशन सैंडी गुसाईं, कैमरा दीपांशु जंगली, एडिटिंग गोविंद नेगी ने किया है

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

 यह गीत आप सबको यूट्यूब चैनल  

“सौरव मैठाणी ऑफिशियल” पर देखने को मिलेगा 

मुख्य अतिथि विधायक श्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने गीत की सराहना करते हुए कहा यह गीत बहुत खूबसूरत बना है और अपनी लोक संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए समय-समय पर इस प्रकार के गीत आने चाहिए 

 गीत की सराहना करते हुए वरिष्ठ गायिका मीना राणा ने कहा प्रीति रावत का यह गीत बहुत खूबसूरत बना है प्रीति की पहली कोशिश बहुत अच्छी है निरंतर यूँ ही संगीत जगत में मेहनत के साथ अछे गीत लाती रहे। इस विमोचन के दौरान कला जगत ,साहित्य जगत की तमाम हस्तियां मौजूद रही हेमंत बुटोला, गिरीश सनवाल पहाड़ी, मुकेश शर्मा ,  निकिता बहुगुणा, महेश चंद्र ,सोहन चौहान , अब्बू रावत ,रितेश सेमवाल शैलेंद्र पटवाल, भरत मैंखुरी, सौरभ उपाध्याय ,सुरेंद्र कोहली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *