रामरतन सिंह पवांर/जखोली


- कोरोना टेस्टिंग के दौरान पालाकुराली मे 17 और लुठियाग मे मिले 15 संक्रमित,
- प्रशासन ने दोनो गाँवो को कंटेंटमेंट जोन किया घोषित
- साथ ही दोनो गाँवो को सील कर
- आवागमन पर लगायी रोक…
- प्रशासन ने किया गांव को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर किया सील
- लुठियाग में एक ही परिवार के 6 लोग संक्रमित
- निजी पार्टी में भी शामिल हुए लोग भी पाए गए संक्रमित
- पार्टी में शामिल सभी लोगों की प्रशासन करेगा जांच की पार्टी में शामिल हुए लोगों की होगी कोरोना टेस्टिंग
![]() |
लुठियाग चिरबटिया कंटेटमेंट जोन घोषित |
जखोली-कोरोना गाँवो मे अब तेजी से पांव पसार रहा जिससे कि अब शहर से गाँवो की स्थिति बहुत नाजुक बन चुकी है, सेंपलिंग के बाद हर किसी गाँवो मे अधिक से अधिक संख्या मे लोगो मे कोरोनो संक्रमण पाया जा रहा।

![]() |
पालाकुराली भी हुआ सील |
ज्ञात. हो कि विकासखंड जखोली के अन्तर्गत सेंपलिंग के दौरान मखेत तथा घरड़ा गाँव़ मे स्वास्थ्य बिभाग के द्वारा लोगो की सैंपलिंग कराई गयी गयी थी ,जिसके दौरान मखेत मे 24 व्यक्ति व घरड़ा मे 19 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये थे जिस कारण से इन दोनो गाँवो को कोरोना गाइड लाइन के अनुसार प्रशासन द्वारा सील कर कंटेंटमेंट जोन घोषित कर करा था और अब दो दिन पूर्व पालाकुराली गाँव़ मे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा एक सौ ग्यारह लोगो का कोविड. टेस्ट करवाया गया था जिसमे 111 लोगो का पी सी आर टी एस टेस्ट
करवाया गया था जिससे कि टेस्टिंग के बाद 17 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये जिससे कि पूरे गांव मे दहशत का माहौल बना हुआ. है ।आनन फानन मे प्रशासन ने गांव को कन्टेंटमेंट जोन घोषित कर गांव को सील कर लिया है और गांव वालो को कही भी बहार न जाने की नसीहत दी,वही ग्राम पंचायत लठियाग, चिरबटिया मे भी दो दिन पूर्व 60 लोगो की टेस्टिंग करायी गई थी जिस दौरान लुठियाग गांव मे 15 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये जिस कारण से प्रशासन ने लुठियाग गांव को भी कन्टेंटमेंट जोन घोषित कर पूरे गांव को सील करके आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplayBonus offer.