बड़ी खबर-चकराता में बादल फटने से मची भारी तबाही -तीन लोगों की हुई मौत -खेत खलिहान भी हुए तबाह-देखें वीडियो

(महेश रावत, चकराता, देहरादून)

(बादल फटने से मची तबाही का मंजर का वीडियो)

देहरादून- उत्तराखंड में बादल फटने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश के चलते चकराता ब्लॉक के ग्राम पंचायत जोगियों के बिजनाड़ छानी में बादल फटने से पिता पुत्री और भतीजी की मलवे के नीचे दबने से मौत हो गई।
(सुने नरेंद्र सिंह की जुबानी से बादल फटने की पूरी घटना)
साथ ही दो अन्य दो छानिया भी तबाह हो गई, जिसमें करीब 2 दर्जन से अधिक बकरियां, 2 जोड़ी बैल करीब चार गाये भी मलवे के नीचे दब गई, छानियो में रखा हजारों रुपए का सारा सामान बर्बाद हो गया, बताया जा रहा है घटना सुबह 8 बजे गुरुवार की है।मौके पर राजस्व पुलिस ,स्थानीय ग्रामीण एवं एसडीआरएफ की टीम ने मलबे के नीचे से तीनों शवों को बाहर निकाला। राजस्व उपनिरीक्षक जीवन सिंह तोमर ने बताया कि बादल फटने से घटना हुई ,उन्होंने कहा कि नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट एसडीएम चकराता को भेजी जा रही है। कहा कि तीनों शवों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पीड़ित परिजनों ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाएं।
Découvrez les meilleurs casinos en ligne classés de 2025. Comparez les bonus, les sélections de jeux et la fiabilité des principales plateformes pour un jeu sécurisé et gratifiantactivités de casino