बड़ी खबर-फर्जी केन्द्रीय मंत्री का लाखों का फर्जीवाड़ा-देखें पूरी खबर

(उपेन्द्र सिंह राणा, देहरादून)

देहरादून– खुद को केन्द्रीय मंत्री बताकर मंत्रालय में सदस्य बनाने के नाम पर हुआ बढ़ा खेल …जी हाँ देहरादून के अवनीश कोशिक को हरिद्वार निवासी एक जालसाज ने खुद को उपभोक्ता खाद्य मंत्रालय में केंद्रीय राज्य मंत्री बताते हुए मंत्रालय में सदस्य बनाने के लिए 10 लाख रूपये का चुना लगा लिया ….

(एसपी सरीता डोभाल)
मामले में जब व्यक्ति को अपने साथ फर्जीवाड़ा होते दिखा तो पीड़ित अवनीश कोशिक ने कोर्ट के माध्यम से थाना कोतवाली शहर में आरोपी दंपति और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया … पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित अवनीश कौशिक ने साल 2019 में ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले परिचित के जरिये आरोपी कौशल कुमार से मिले … कौशल कुमार ने उनको बताया कि वह हरिद्वार के ही रहने वाले है … कई फैक्ट्रियों के मालिक हे और उपभोक्ता खाद्य मंत्रालय में भारत सरकार की ओर से राज्यमंत्री है …. जिसपर आरोप है कि कोशल कुमार ने अवनीश कौशिक से कहा कि वह उनको उपभोक्ता खाद्य मंत्रालय भारत सरकार की ओर से सलाहकार सदस्य बनवा सकता है …और इस काम में पन्द्रह लाख रुपये का खर्चा बताया … जिसपर पीड़ित व्यक्ति ने सलाहकार पद के लिए 10 लाख रूपये कथाकथित मंत्री को दिए लेकिन खुद के साथ फर्जीवाड़ा होते देख पीड़ित ने मामले में मुकदामा दर्ज करवाया है … जिसकी जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जा रही है …. वहीं मामले में एसपी सरिता डोभाल का कहना है कि मामले में एक मुकदमा हरिद्वार में भी दर्ज किया गया है लेकिन दोनों पर अब जाँच जारी है .