बड़ी खबर-रूद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी निकले कोरोना पॉजिटिव

बड़ी खबर-रूद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी निकले कोरोना पॉजिटिव

electronics

रामरतन सिंह पंवार/जखोली

रूद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी की फेसबुक वॉल से

 रूद्रप्रयाग-उत्तराखण्ड में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और अब कोरोना शहरों के बाद गांव में भी लगातार पैर पसारने लगा है।बात की जाय जनपद रूद्रप्रयाग की तो यहां लगातार कोरोनावायरस के ने मामले सामने  आ रहे हैं। अगस्त्यमुनि की मणिगृह में 31 मामले सामने आए थे तो वहीं जखोली ब्लॉक के डंगवाल गांव में 17 कोरोना के मरीज मिले तो वहीं पालाकूराली में आज पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए .. वहीं अब कोरोनावायरस के चपेट में यहां के जनप्रतिनिधि तेजी से आ रहे हैं। आज रूद्रप्रयाग के विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए यह जानकारी विधायक भरत सिंह चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए दी

(भरत सिंह चौधरी की फेसबुक वॉल से)

आज हल्का बुखार महसूस होने पर कोरोना टेस्ट कराया जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव  आयी है। पिछले 2-3 दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हों खुद को आइसोलेट कर कोविड टेस्ट करवायें। मैंने आज रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर चिकित्सकों की सलाह पर खुद को होम आइलोसेट किया है। जल्द ही स्वास्थ्य होकर आप लोगों के बीच उपस्थित होउँगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *