*कर्णप्रयाग*

बद्रीनाथ ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार दुर्घटनाग्रस्त एक महिला की मौत दो लोग हैं घायल

(Sandeep Kumar karnprayag)

बीती रात को बद्रीनाथ ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमट्टा में कार हुई दुर्घटनाग्रस्त , वाहन में सवार तीन लोगों में से एक महिला की हुई मौत , जबकि वाहन चालक और एक महिला घायल बताए जा रहे है । घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुचकर स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्प्ताल भेजा । वाहन में सवार लोग मुजफ्फरनगर के रहने वाले बताए जा रहे है । ये तीनो लोग औली घूमने जा रहे थे । दुर्घटना का कारण तेज गति व ऑलवैदर सड़क योजना के तहत सड़क के किनारे बन रहे पुल निर्माण के कारण सड़क संकरी होना बताया जा रहा है। इस जगह पर NH द्वारा चेतावनी सकेंत भी नही लगाया गया था । जिस कारण यह हादसा हुआ