बिग ब्रेकिंग-उत्तराखण्ड के इस गांव में मिले 89कोरोना पॉजिटिव प्रशासन ने पूरे गांव को किया सील-जानिए किस गांव की है खबर

बिग ब्रेकिंग-उत्तराखण्ड के इस गांव में मिले 89कोरोना पॉजिटिव  प्रशासन ने पूरे गांव को किया सील-जानिए किस गांव की है खबर

electronics

(कुलदीप सिंह बिष्ट,पौड़ी)



 पौडी जिले में पोखडा ब्लाक के सिलेत गांव में 89 ग्रामीण कोरोना की चपेट में आ गये हैं ऐसे में इस गांव को कंटेनमैंट जोन बनकार गांव को प्रशासन ने  सील कर दिया है, जिस पर गांव का न तो कोई व्यक्ति गांव से बाहर कदम रखेगा न ही इस गांव में किसी व्यक्ति को कदम रखने दिया जायेगा पिछले तीन दिनों में ही इस गांव में 89 कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाये जाने से प्रशासन के भी हाथ पांव फूल गये हैं जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में रामलीला का आयोजन हर साल की तरह सर्दियों में किया जा रहा था लेकिन इस बार की रामलीला ग्रामीणों को भारी पड गयी दो दिन पहले करीब 39 ग्रामीण कोरोना की चपेट में आये अब और 50 और ग्रामीणों की रिर्पोट कोरोना पाजिटीव आ गई जिससे तीन दिनों के भीतर ही गांव के 89 ग्रामीण देखते ही देखते कोरोना संक्रमित हो गये ऐतियात के तौर पर सिलेत गांव को अब कंटेनमैंट जोन घोषित कर दिया गया है जबकि चौब्ट्टाखाल बाजार समेत नौगांवखाल, पोखडा, ग्वाणी और सेडियाखाल बाजार को तीन दिनों के लिये इस लिये बंद कर दिया गया है क्योंकि कोरोना संक्रमित गांववासियों ने इन बाजारों का रूख भी जरूरी सामान के लिये किया था चौब्ट्टाखाल के उप जिलाधिकारी ने बताया कि 89 कोरेाना संक्रमित व्यक्तियों को गांव में ही आइशोलेट किया गया है वहीं इन व्यक्त्यिों के सम्पर्क में आये व्यक्त्यिों की भी जानकारी जुटाई जा रही जबकि 89 संक्रमितों की देखरेख भी स्वास्थ विभाग पीपीई किट पहनकर समय समय पर करेगा।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स बरामदगी

One thought on “बिग ब्रेकिंग-उत्तराखण्ड के इस गांव में मिले 89कोरोना पॉजिटिव प्रशासन ने पूरे गांव को किया सील-जानिए किस गांव की है खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *