बिग ब्रेकिंग-सीएम त्रिवेन्द्र रावत का जिला विकास प्राधिकरण को लेकर बड़ा ऐलान-आम जनता को मिलेगी राहत देखिए पूरी खबर

- सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का बड़ा ऐलान
- पहाड़ में खत्म होंगे विकास प्राधिकरण
- सीएम जल्द जारी करेंगे प्राधिकरण खत्म करने का आदेश
- लोगों की शिकायतों के बाद लिया प्राधिकरणों को स्थगित करने का फ़ैसला

दो दिवसीय अल्मोड़ा दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के साथ राज्य मंत्री रेखा आर्या और मंत्री धन सिंह रावत सहित विधायक व नेता मौजूद रहे। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर उरनी समस्याएं और सुझाव सुने। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने कार्यकर्ताओं से सरकार के विकास कार्यो को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। वहीं अल्मोड़ा पहुंचे सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। मीडिया से बात करते हुए सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने जिला विकास प्राधिकरण को स्थगित करने की घोषणा की। सीएम रावत ने कहा कि जिला विकास प्राधिकरण को लेकर लोगों की परेशानी को देखते हुए स्थगित कर दिया गया है। जबकि इसके आदेश जल्द जारी कर दिये जायेंगे। सीएम रावत ने कहा कि प्राधिकरण को जनता के विकास के लिए लागू किया गया था। लेकिन पहाड़ के लोगों को भवन निर्माण में हो रही असुविधा को देखते हुए जिला विकास प्राधिकरण को फिलहाल रोक दिया गया है।