बेरीनाग में पति-पत्नी बेटी सहित तीन लोगों की मौत।

पिथौरागढ़- पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग विकास खण्ड के चचड़ेत के गांव तीन लोगों की मौत। सूचना के अनुसार तीनों चंचल सिंह मेहरा उम्र 30 पत्नी सरीता देवी, 25 पुत्री गुंजन 17 माह की है, मृतक के भाई भगवान सिंह ने बताया मृतक बुधवार को अपने ससुराल चौकोड़ी गया था गुरुवार को अपनी पत्नी और बच्चे के साथ घर पहुंचे थे , सुबह देखा तो चंचल सिंह घर के अन्दर लटका हुआ था, मृतक की पत्नी और बच्ची सुगंधित हालत में जमीन थे। घटना को देखते हुए क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है , वही मृतक के मायके के लोगों ने कहा 2015 में शादी हुई थी , मायके वालों ने सन्देश जताया।वही घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम अभय प्रताप सिंह टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे उन्होंने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेज दिया , वही एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने जांच करना शुरू कर दी है।
