भाजपा नेत्री पूनम शर्मा ने लिखा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र-प्रदेश की जनता के लिए रैपिड टेस्टिंग किट उपलब्ध कराने की मांग

![]() |
भाजपा नेत्री पूनम बुटोला शर्मा |
देहरादून। भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा में सोशल मीडिया प्रभारी पूनम बुटोला शर्मा ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर प्रदेश में रैपिड टेस्टिंग किट पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराने की मांग की है। भाजपा नेत्री पूनम शर्मा ने बताया कि राजधानी देहरादून में कोरोना के तमाम मामले सामने आ चुके हैं। हाल ही में एक रिपोर्ट के तहत देहरादून उन 10 शहरों में शामिल है जांच सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज है। ऐसे में देहरादून में कोरोना संक्रमित मरीजों की तुलना में रैपिड टेस्टिंग नहीं हो पा रही है। इसलिए देहरादून में काफी संख्या में रैपिड टेस्टिंग किट मुहैया कराने की जरूरत है। उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मांग करी है कि देहरादून में जल्द से जल्द पर्याप्त संख्या में रैपिड टेस्टिंग किट उपलब्ध कराई जाए।

पूनम शर्मा के लिखा गया पत्र
