भारी बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग बद्रीनाथ लामबगड़ हुआ बंद-अचानक सड़क पर आया जल-सैलाब -देखें वीडियो

(संदीप कुमार/कर्णप्रयाग)

(जल सैलाब का पहला वीडियो)

चमोली- चमोली जिले मे लगातार हो रही बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे लामबगड़ के पास भारी मलवा आने से बंद।बद्रीनाथ धाम को जाने वाले मुख्य मार्ग पर लाम बगड़ के पास पहाड़ी पर से सड़क पर पानी आ जाने से मार्ग पूर्णता बाधित हो गया है।
(जल सैलाब का दूसरा वीडियो)
बता दें कि पहाड़ी पर से सड़क में पानी आने से एक ट्रक सड़क पर फस गया है ट्रक चालक ने भागकर अपनी जान बचाई जिसके बाद राहत और पुलिस की टीमें मौके पर रवाना हो गई है अचानक सड़क पर पानी का बहाव तेज हो जाने से लोगों में अफरा-तफरी मच गई लोगों ने इधर उधर भाग कर अपनी जान बचाई।
(जोशीमठ एसडीएम कुंमकुंम जोशी)
Исследуйте лучшие онлайн-казино 2025 года. Сравните бонусы, выбор игр и надежность лучших платформ для безопасной и выгодной игрыпредложение бонуса