ममता रावत ने फिर किया उत्तराखंड का नाम रोशन भारतीय महिला वाणिज्य और उद्योग चैंबर और संस्कृति पर्यटन की बनाई गई उत्तराखंड की अध्यक्ष

  ममता रावत ने फिर किया उत्तराखंड का नाम रोशन भारतीय  महिला वाणिज्य और उद्योग चैंबर के संस्कृति और पर्यटन की बनाई गई ममता उत्तराखंड की  अध्यक्ष  

electronics


ममता रावत,भारतीय  महिला वाणिज्य और उद्योग चैंबर के संस्कृति और पर्यटन की बनाई गई ममता उत्तराखंड की  अध्यक्ष  



देहरादून -उत्तराखंड की नारीयों ने हमेशा अपनी प्रतिभा और हुनर के दम पर उत्तराखंड का नाम रोशन किया चाहिए क्षेत्र खेल का हो या राजनीति का हो कला का हो या फिर पर्यावरण के क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्र में राज्य का नाम  रोशन किया । वहीं इस बार जनपद पौड़ी की ममता रावत ने ने एक बार फिर उत्तराखंड और साथ में पौड़ी जिले का नाम भी रोशन किया।  यह बहुत ही गर्व की बात है की  ममता रावत जी को भारतीय महिला वाणिज्य और उद्योग चेम्बर के संस्कृति और पर्यटन अध्यक्ष  ( president Women’s indian chamber of commerce and industry – Uttarakhand(Tourism and culture )) पद पर नियुक्त किया गया है। इन्होंने बहुत से सपनो को साकार किया है, और ये बहुत सी महिलाओं के लिये मिसाल भी हैं, इन्होंने ज़रूरतमंद लोगों को रोज़गार भी दे कर एक सर्वश्रेठ महिला होने का परिचय दिया है।  ममता रावत हमेशा उत्तराखंड को बढ़ावा देने के लिए आगे रहीं हैं, और उनकी मेहनत और लग्न ने आज उन्हें ऐसे पद का भार दिया गया है। श्रीमती ममता रावत बख़ूबी ईमानदारी और लगन से उत्तराखंड की संस्कृति, पर्यटन, और कला को एक बहुत ही अच्छे मुक़ाम पर ले जायेंगी।  ममता रावत को उत्तराखंड के पर्यटन और संस्कृति क्षेत्र में सकारात्मक योगदान देने के प्रयासों के लिए हम सभी शुभकामनाएं देते हैं।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *