महाशिवरात्रि पर्व पर सत्यम ,शिवम ,सुंदरम वीडियो गीत का हुआ लोकार्पण

 महाशिवरात्रि पर्व पर सत्यम ,शिवम ,सुंदरम वीडियो गीत का हुआ लोकार्पण

electronics




ऋषिकेश-महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में रूपसा ऑफिसियल के बैनर तले सत्यम शिवम सुंदरम वीडियो गीत का लोकार्पण किया गया। 


वीरवार को शीशम झाड़ी स्तिथ नवरत्न डांस एकेडमी में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि अंतरराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ राजे सिंह नेगी ,पूर्व राज्यमंत्री उषा रावत एवं समाज सेवी हरिस्वरूप मेहरा ने संयुक्तरूप से दीप प्रज्वलित कर किया। गीत को अपनी मधुर आवाज युवा गायिका रूपांशा मेहरा ने दी है ।युवा गायिका रूपांशा ने बताया कि अपने इस गीत के माध्यम से संदेश देने का प्रयास किया है कि समाज लड़कियों की सुंदरता को न जाने कितने पैमानों में तोलता है काली,गोरी, लम्बी छोटी और ना जाने क्या क्या ओर सुंदरता के कुछ पैमाने बना दिये गए है। लड़कियों को उनपर खरा उतरने के लिए अपने आप को बदलना पड़ता है। लेकिन सत्य ही यतार्थ ओर सुंदर होता है और वो जिस भी रूप में हो उसे स्वीकार करना चाहिए।मुख्यातिथि डॉ राजे नेगी ने कहा कि समाज मे रहने वाले लोग जिस दिन सूरत से अधिक तव्वजों सीरत को देने लगेंगे उस दिन समाज मे महिलाओं का स्थान और अधिक ऊंचा उठने लगेगा।वीडियो गीत में अभिनय  अरविंद पाल और रूपांशा मेहरा ने किया है ।फिल्माकंन एवं निर्देशन राहुल शास्त्री,रिकॉर्डिंग दीपक भारद्वाज,सिनेमेटोग्राफी विनोद भारद्वाज ने किया है। इस अवसर पर गंगोत्री देवी, पिंकी पैन्यूली, उर्मिला देवी,आशा लाल, सरोज देवी,मिथिलेश देवी, प्रवीन सिंह असवाल, प्रांजल,आशालाल,गंभीर सिंह असवाल,रजत कालरा,कुसुम देवी,रजनी,विनय कोठारी,जयराम कुशवाहा,गौतम कंडवाल,सुजीत यादव,विवेक शर्मा,सचिन, रिशु मेहरा,सोनू उपस्तिथ थे।

ये भी पढ़ें:  चुनाव आयोग का ताजा आदेश : देखें आदेश

One thought on “महाशिवरात्रि पर्व पर सत्यम ,शिवम ,सुंदरम वीडियो गीत का हुआ लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *