मिशन_हौसला-एक फोन कॉल पर मदद के लिए_चल पड़ी थाना अगस्त्यमुनि पुलिस

 #मिशन_हौसला

electronics

*#एक_फोन_कॉल_पर_मदद_के_लिए_चल_पड़ी_थाना_अगस्त्यमुनि_पुलिस*



   अगस्त्यमुनि-कस्बा चंद्रापुरी (अगस्त्यमुनि) से स्थानीय निवासी श्री खत्री जी का थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि श्री जयपाल सिंह नेगी को एक फोन कॉल आता है कि, महोदय चंद्रापुरी बाजार में एक साध्वी माताजी जो कि शिवालय में रहती हैं, वर्तमान में बनी परिस्थितियों के दृष्टिगत इनके पास राशन इत्यादि नहीं है यदि संभव हो सके तो व्यवस्था करा दें। 

थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि द्वारा हामी भरते हुए उस क्षेत्र में चेकिंग भ्रमण के दौरान वर्णित स्थल पर निवासरत साध्वी माता अन्नपूर्णा जी से मिलकर उनको राशन इत्यादि दी गई।

पुलिस द्वारा दी गई मदद का माता जी व स्थानीय निवासियों द्वारा आभार प्रकट किया गया है।

इसी प्रकार से थाना प्रभारी अगस्त्यमुनि निरीक्षक श्री जयपाल सिंह नेगी द्वारा अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बनाई गई बीट के बीट आरक्षियों को भी निर्देशित किया गया है कि, वे अपनी बीट में जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद अवश्य करें।


निर्गत निर्देशों के क्रम में आरक्षी पंकज आर्य और आरक्षी अजय द्वारा ग्राम भटवाड़ी पहुंचकर 4 बुजुर्ग माताओं का हालचाल पूछते हुए उनको राशन इत्यादि दी गई।

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए सदैव तत्पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *