मुख्यमंत्री सिंह रावत ने रचा बन्नू स्कूल में इतिहास प्रदेश में 25 हजार किसानों को 300 करोड़ रूपए ब्याज मुक्त ऋण बांटा-सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत

 मुख्यमंत्री सिंह रावत ने रचा बन्नू स्कूल में इतिहास प्रदेश में  25 हजार किसानों को 300 करोड़ रूपए ब्याज मुक्त ऋण बांटा-सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह  रावत

electronics

(रैबार पहाड़ स्पेशल डेस्क)

किसान ईमानदार  होता है उसने पिछला ऋण 60% लौटा दिया है उनकी सरकार किसानों के उन्नति के 

लिए बहुत आगे की सोच रही है : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत


मुख्यमंत्री सिंह रावत ने देहरादून के बन्नू स्कूल के मैदान से

आज शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के अंतर्गत ब्याज मुक्त ऋण के चेक बांटे। मुख्यमंत्री 

सभी 95 ब्लॉकों, व अन्य 6 स्थानों में इस विशाल कार्यक्रम से 25 हज़ार किसानों से जुड़े। माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान त्रिवेंद्र सिंह रावत जी  एवं सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी  द्वारा शुभारंभ किए गये तीन लाख तक शून्य ब्याज की दर पर ऋण वितरण कार्यक्रम पूरे प्रदेश में शुरू हो गया है। 


मुख्यमंत्री श्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज बन्नू स्कूल में हजारों किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, उनकी सरकार किसानों के लिए समर्पण भाव से हमेशा तत्पर रही है मुख्यमंत्री ने कहा उन्होंने रुड़की सहकारिता विभाग से दो परसेंट ऋण वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की थी। अब किसानों को तीन लाख व समूह को ₹5 लाख तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा यह खुशी की बात है कि किसानो  ने पिछला जो ऋण था, वह 60% लौटा दिया है। किसान पसीने का खाता है वह ईमानदारी से रहता है इसीलिए उसने ऋण का 60% पैसा लौटा दिया है। आज हम किसानों को  ब्याज मुक्त ऋण पूरे प्रदेश में दे रहे हैं। मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा इस पैसे का किसान सदुपयोग करें आगे उनके लिए सरकार और अच्छा विचार कर रही है। 


मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा वह ग्रोथ सेंटरों के माध्यम से गांव का जीवन बदलना चाहते हैं। वह किसानों को समृद्धशाली बनाना चाहते हैं। 160 ग्रोथ सेंटर बनाए गए हैं मछली पालन ,मुर्गी पालन, अनाज का प्रोसेस ,बिजली लैंप अचार ,फॉरेस्ट पर आधारित ग्रोथ सेंटर राज्य में काम कर रहे हैं । 25 किलो वाट तक मुख्यमंत्री सोलर योजना सरकार में  गतिमान है जो व्यक्ति इसे  लगाना चाहता है उसका स्वागत है

सरकार उसे सोलर प्लांट लगाने में हर तरह की मदद कर रही है। सरकार साढे चार रुपए प्रति यूनिट बिजली उस सोलर प्लांट से बिजली खरीदेगी। हर एक तारिख को भुगतान हो जाएगा। बैंक का पैसा क़िस्त में कट जायेगा। प्रॉफिट मिलता रहेगा। काफी लोग सोलर प्लांट से जुड़ रहे हैं। 


…………..

प्रदेश में 25000 किसानों को करीब 300 करोड़ रुपए ब्याज मुक्त ऋण दिया गया:  सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह  रावत


 उत्तराखंड प्रदेश में किसानों को  ब्याज मुक्त ऋण कार्यक्रम के आयोजक सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि, आज पूरे प्रदेश में 25000 किसानों को लगभग 300 करोड रुपए ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से 50000 लोग सीधे जुड़ रहे हैं ऐसा कार्यक्रम प्रदेश में पहली बार हुआ है। जिससे किसानों को आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार मदद कर रही है। मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने कहा कि, उन्हें मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि प्रदेश में इस कार्यक्रम से सभी विधायकों, सभी सांसदों, सभी मंत्रियों, सभी दर्जा प्राप्त राज्य मंत्रियों को जोड़ा जाए उन्होंने अक्षरश पालन किया। मुख्यमंत्री की प्रशंसा करते हुए सहकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी को हर किसान की हर आदमी की चिंता है कोरोना काल में उन्होंने जबरदस्त काम किया है घर-घर राशन दिया है। 

…………………

देहरादून जनपद में  1495 लाभार्थियों को 15 करोड़ 90 लाख 29 हजार ब्याज मुक्त ऋण दिया गया 




देहरादून जनपद की पैक्स  समितियों द्वारा मध्यकालीन ऋण 230 लोगों को दिया गया जिसमें 235.35 लाख रुपए दिए गए डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक देहरादून द्वारा मध्यकालीन ऋण 267 लोगों को 556 . 40 लाख दिया गया। कुल 97 लोगों को किसानों को 791. 75 लाख रुपए दिया

 गया। देहरादून की पैक समितियों द्वारा अल्पकालीन ऋण 895  किसानों को धनराशि 717 . 6 9 लाख रुपए  

दिये गए। कुल 1495 किसानों को 15 करोड़ 90 लाख 29 हजार के चेक वितरित किए गए 


 डीसीबी देहरादून 

जिला सहकारी बैंक देहरादून ₹300000  चेक 120 लोगों को दिए गए। कुल 278 लोगों को चेक दिए गए जिसमें 5 करोड़ 80 लाख 40 हजार रुपए के चक शामिल है। जिला सहकारी बैंक देहरादून की मुख्य शाखा सब्जी मंडी, डीसी स्टोर,  प्रेम नगर , रायपुर , नेहरु कालोनी, माजरा, मियांवाला सेलाकुई, सहसपुर, विकास नगर, कालसी, चकराता ,मसूरी, डोईवाला, रानीपोखरी ,भोगपुर, ऋषिकेश, श्यामपुर ,जाखंड बंजारावाला, जौली ग्रांट रायवाला, पशुलोक शाखाओं से किसानों को ब्याज मुक्त  ऋण वितरण किया। 


मंच से मुख्यमंत्री ने 9 किसानों को 3- 3 लाख के ब्याज मुक्त ऋण के चेक दिए


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंच पर दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत ब्रिज ब्याज मुक्त ऋण किसान विकासनगर के किसान जाकिर हुसैन धर्मपुर के किसान अरुण कुमार कैंट के किसान नवीन नेगी सहसपुर के किसान शमशेर सिंह राजपुर के किसान रेखा नागपाल और महेंद्र सिंह  मसूरी के किसान श्वेता असवाल डोईवाला के किसान सबके प्रकाश गैरोला डोईवाला के किसान रीना रावत रायपुर के किसान प्रवीन सिंह ऋषिकेश के किसान श्रीमती आशा देवी को 3:00 लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण दिया । इन किसानों को कृषि कृषि बागवानी मशरूम डेयरी उत्पादन , बागवानी, पशुपालन आदि के क्षेत्र में ब्याज मुक्त ऋण दिया गया। 


मंच पर थे 10 विधायक मौजूद


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत थे और विशिष्ट अतिथि सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत थे। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मपुर के विधायक श्री विनोद चमोली ने की। इसके अलावा कैंट के विधायक श्री हरबंस कपूर सहसपुर के विधायक श्री सहदेव पुंडीर, विकासनगर के विधायक श्री मुन्ना सिंह चौहान, मसूरी के विधायक श्री गणेश जोशी, रायपुर के विधायक उमेश शर्मा काऊ , राजपुर के विधायक खजान दास, 71 वें विधायक श्री  जॉर्ज आई वन ग्रेगरी मैन इस कार्यक्रम में मौजूद थे। धर्मपुर के विधायक श्री विनोद चमोली ने अध्यक्षीय भाषण दिया। 

कॉपरेटिव सचिव डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम ने विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया


कार्यक्रम के आयोजक उत्तराखंड सहकारिता विभाग की पूरी टीम कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक कराने के लिए तत्परता से खड़ी रही। व्यवस्थाओ में  जुटी रही । उत्तराखंड शासन में सहकारिता विभाग के सचिव डॉ आर मीनाक्षी सुंदरम ने अंत में मुख्यमंत्री जी और मंत्री जी  को विभाग की तरफ से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री जी की कार्यकुशलता बहुत अच्छी है वह मार्गदर्शन देते रहते हैं। उन्होंने कहा पैक्स समितियों के जरिए सरकार की योजनाएं गांव – गांव तक ले जाते हैं। कार्यक्रम में सहकारिता विभाग की ओर से निबंधक सहकारी समितियां श्री बीएम मिश्र, अपर निबंधक श्रीमती ईरा उप्रेती, अपर निबंधक श्री आनंद शुक्ला उपनिबंधक श्री एमपी त्रिपाठी, उपनिबंधक रामिन्द्री मंद्रवाल, जिला सहायक निबंधक श्री राजेश चौहान, सहायक निबंधक श्री सुमन सहित सहकारिता विभाग के करीब 100 से ज्यादा अधिकारी पंडाल, स्टाल में मौजूद थे। 


डीसीबी देहरादून की व्यवस्था बढ़िया थीं 


डिस्ट्रिक्ट कॉपरेटिव बैंक देहरादून के चेयरमैन श्री अमित शाह चौहान व महाप्रबंधक सुश्री वंदना श्रीवास्तव सहित बैंक के अनेक अधिकारी चाक चौबंद व्यवस्थाओ में लगे रहे। 

राज्य सहकारी बैंक की तरफ से श्री एनपीएस ढाका महाप्रबंधक सहित नाबार्ड के बड़े अधिकारी मौजूद थे अमित शाह चेयरमैन डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक देहरादून, गांव से बसों के जरिए किसानों को बन्नू स्कूल में लाए थे। पूरा बन्नू स्कूल का प्रांगण भर गया था बड़े-बड़े होर्डिंग मुख्यमंत्री जी के लगे हुए थे। 


₹100000 की लाभार्थी सविता रावत ने नरेंद्र मोदी को दिया धन्यवाद


सहसपुर की लाभार्थी सविता रावत ने बताया कि वह 1 लाख का ब्याज मुक्त ऋण पाकर सब्जियों का काम आगे बढ़ाएगी और आत्मनिर्भर बनेगी उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का और मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का और सहकारिता मंत्री डॉ  धन सिंह रावत का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा वह सब्जी उत्पादन कर अपने संपूर्ण परिवार का गुजारा करती है वह इस पैसे से अपना सब्जी का बिजनेस बढ़ाएगी। 


सांस्कृतिक कार्यक्रम ने समा बांध दी


कार्यक्रम में चुनिंदा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी व्यवस्था थी मुख्यमंत्री सहित तमाम गणमान्य लोगों के सामने महान गढ़वाली गायक श्री नरेंद्र सिंह नेगी का वह गीत ऑडियो में चलाया गया, जिसमें उन्होंने हिमवंत देश होला …. त्रिजुगी नारायण गाया है। इसमें एक दर्जन कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। हज़ारों लोगों ने इस गीत को नृत्य सहित बड़े 

गौर से पसन्द किया। 


किसान प्रेमचंद शर्मा को सम्मानित किया गया


जौनसार बावर के प्रगतिशील किसान श्री प्रेमचंद शर्मा को मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह ने सम्मानित किया । प्रेमचंद शर्मा को किसानी के लिए 25 जनवरी 2021 को पद्मश्री देने की घोषणा हुई है। उन्होंने अटाल गांव में नगदी फसल का बेहतरीन उत्पादन किया है।

गांव में स्वरोजगार के लिए प्रेमचंद शर्मा एक आइडियल व्यक्ति और किसान हैं। उत्तराखंड सरकार ने प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। 


दीप प्रज्वलित संस्कृत भाषा 


कार्यक्रम का संचालन उप निबंधक श्री एमपी त्रिपाठी ने किया कुछ  देर के लिए रेशम फेडरेशन के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने भी मंच संभाला। मुख्यमंत्री सहकारिता मंत्री सहित तमाम माननीय विधायकों के दीप प्रज्वलित के दौरान उपनिबंधक श्री एमपी त्रिपाठी ने  स्वस्तिना वाचन फिर तो संस्कृत भाषा में किया। किसी भी शुभ कार्य के लिए स्वस्ति ना वाचन किया जाता है। उप निबन्धक त्रिपाठी संस्कृत भाषा के ज्ञाता हैं। 


विधायकों ने किया अपने अपने स्टाल में किसानों को चेक वितरण 


बन्नू स्कूल में सहकारिता विभाग और डिस्टिक कोऑपरेटिव बैंक देहरादून ने विधानसभा वाइज स्टॉल बनाए थे मुख्यमंत्री जी के संबोधन के बाद माननीय सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्रों के स्टॉल में पहुंचे। वहां पहले से ही सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे । विधायकों ने लाभार्थियों को ब्याज मुक्त ऋण के चेक प्रदान किए। किसानों ने चेक हासिल कर खुशी जाहिर की  और सरकार का धन्यवाद दिया।  लाभार्थियों ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अपनी वाइट भी दी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *