मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक की मृत्यु और एक गंभीर रूप से घायल

 रामरतन सिंह पवांर/जखोली

electronics


मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक की मृत्यु और एक गंभीर रूप से घायल

दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल


बिकासखंड जखोली के अन्तर्गत

अमकोटी-त्यूँखर मोटर पर के मध्य पांगर गाड़ पुल के समीप आज सुबह एक मोटरसाइकिल

जिसका नंबर UA07T 0379 था

अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर खाई मे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।मोटरसाइकिल दुर्घटना के समय वाईक मे दो व्यक्ति सवार थे।

बताया जा रहा है कि घटना की जानकारी किसी महिला के द्वारा 108 को दी गयी,घटना की जानकारी मिलते ही जखोली से एम्बूलेंस व पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंची और दोनो व्यक्तियो को खाई से निकाल कर जखोली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।जहां उपचार के दौरान ग्राम होल्टा टिहरी गढवाल के रहने वाले 29बर्षीय लक्ष्मण सिह गुसांई पुत्र बेलम सिह गुसांई ने दम तोड़ दिया 

यह भी बता दे कि मृतक अपनी पत्नी सहित अपने ससुराल बुढना आया था और आज सुबह अपने गांव होल्टा नेलचामी वापस जा रहा था,मृतक के साथ मे मोटरसाइकिल मे सवार उसका साला समीर सिह पवांर पुत्र गुमान सिह पवांर ग्राम बढना भी मौजूद था, समीर सिह के शरीर मे गंभीर चोटें आ जाने के कारण उसको जखोली स्वास्थ्य केन्द्र से श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर कर जहाँ उसका इलाज चल रहा है वही मृतक लक्ष्मण सिह के मृत शरीर को पोस्टमार्टम हेतू रुद्रप्रयाग स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया,मौत की खबर सुनकर परिवार वालो के बूरे हाल है,तथा पूरे गाँव मे मातम छाया हुआ है

One thought on “मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक की मृत्यु और एक गंभीर रूप से घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *