युवा कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया

 युवा कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष का भव्य  स्वागत किया 

electronics



        आज भारतीय जनता युवा मोर्चा करनपुर नगर मण्डल के कार्यकर्ताओं द्वारा नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष आदित्य नैय्यर का  वालमिकी मंदिर, इन्दिरा कालोनी मैं भव्य स्वागत किया. सर्व प्रथम स्वामी एस. चन्द्रा ने सभी का स्वागत करते हुये कहा देश की जन्संख्या मैं सबसे अधिक युवाओं की संख्या हैं. आदित्य जी काफी मेहनती, लगनशील ओर कर्मठ कार्यकर्ता हैं उनका सही  उपयोग किया जाना ज़रूरी है.

        अपने उदबोधन मैं नव निर्वाचित अध्यक्ष आदित्य नैय्यर ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं, युवावों को देश हित मैं आगे आना चाहिए ज़िससे समाज मै युवावों की भागीदारी मुख्य  रूप  से रहे, तथा शिक्षा एवं स्वच्छता पर प्रकाश डालते हुये युवाओं को स्वरोजगार के प्रति सहयोग और दिशा प्रदान किया. प्रदेश ओर केन्द्र सरकार की नितियों को युवाओं तक पहचाने का प्रयास किया साथ ही 2022 विधान सभा चुनाओं मैं युवाओं महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने हेतु आवाहन किया. इस अवसर पर मंडल प्रभारी अमोल डोभाल, प्रवेश गौतम (प्रधान ), ग़ब्बर सिंह गुसाइं, सूजित कुमार , मोंटू, रोहित, कार्तिक, तनुज, हिमांशु , साहिल, प्रियांशु नौटियाल, अजित  कुमार, राहुल सहित काफी संख्या मैं युवाओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी एस. चन्द्रा ने किया.

One thought on “युवा कार्यकर्ताओं ने नव निर्वाचित मण्डल अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *